किन्नौर: कोरोना संकट से बचने को लेकर प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन से लेकर आम आदमी कोरोना महामारी को लेकर सतर्क है. वहीं, पंचायती राज के प्रतिनिधि भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गम्भीर हो गए हैं.
किन्नौर के कोठी पंचायत के प्रवेश द्वार पर शनिवार को जिला के बाहर से एक परिवार आया. पंचायत प्रतिनिधियों ने परिवार के सदस्यों को पंचायत के प्रवेश द्वार पर रोककर पूछताछ की. पूरे परिवार के सामान और घर को सेनिटाइज किया गया.
कोठी गांव पहुंचे इस परिवार की पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से पूरी छानबीन के बाद ही उन्हें घर तक छोड़ा गया. साथ ही सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया. प्रतिनिधियों ने परिवार को 18 अप्रैल से 1 मई तक घर से बाहर ना निकलने को कहा है.
परिवार पर पंचायत प्रतिनिधियों की टीम भी पूरी नजर रखेगी. बता दें कि कोठी पंचायत में अबतक करीब दो से तीन परिवार बाहरी जिलों से सफर करके आए हैं, जिन्हें प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से होम क्वारंटाइन किया गया है.