किन्नौर: गणतंत्र दिवस को जिला स्तर पर मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में आने वाले 25 जनवरी से तैयारियां शुरू की जाएगी. इसके अलावा पूर्ण राजत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी.
प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया जाएगा
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला में मुख्य रूप से दो कार्यक्रम का आयोजना किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के पूर्ण राजत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तर पर कार्यक्रम मनाया जाएगा. साथ ही जिला के प्रबुद्ध वर्ग के लोग जिनका समाज में कहीं न कहीं योगदान रहा हो. ऐसे सभी लोगों को जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेगा.
कोविड के चलते छोटे कार्यक्रम का आयोजन
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड के चलते लंबा कार्यक्रम नहीं चल पाएगा. प्रदेश के पूर्ण राजत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष भर सरकार की गतिविधियों को चलाया जाएगा. जिला किन्नौर में भी प्रदेश के पूर्ण राजत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर पेंटिंग बनाई जा रही है. जिसमें आजाद भारत के प्रथम वोटर मास्टर श्याम सरन नेगी के तस्वीरों को उभारा गया है.