किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के शिक्षा विभाग ने नए वर्ष में सभी प्राइवेट स्कूलों को अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. शिक्षा विभाग स्कूलों पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी करेगा.
जिला किन्नौर उपशिक्षा निदेशक पदम नेगी ने कहा कि इस वर्ष सभी प्राइवेट शिक्षण संस्थानों और स्कूलों में भवन, मैदान, बच्चों की कक्षाओं के साथ अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण किए जाएंगे. पदम नेगी ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में ली जाने वालीफीस के बारे में भी सभी प्राइवेट स्कूलों के दस्तावेजों को देखकर सरकार के कानूनों के हिसाब से नियम लागू किए जाएंगे.
उपशिक्षा निदेशक पदम नेगी ने कहा कि जिला के किसी भी प्राइवेट स्कूलों में अगर किसी भी तरह की शिकायत या सरकार के दिशा निर्देशों से बाहर जाकर बच्चों से अधिक फीस वसूली जाएगी या फिर स्कूल की व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, तो ऐसी सभी प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.