किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर प्रशासन ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को राहत प्रदान की है. लॉकडाउन के चलते स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने राशन की दुकानों के साथ-साथ स्टेशनरी की दुकानों को हफ्ते में दो दिन खोलने के आदेश दिए हैं.
डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों व दूसरे शिक्षण संस्थानों के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की है. ऐसे में छात्रों को पढ़ाई के दौरान प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को खरीदने में दिक्कतें आ रही थी, जिसको देखते हुए प्रशासन ने जिला के अंदर स्टेशनरी की दुकानों को अन्य दुकानों की तर्ज पर सोमवार व गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने के आदेश दे दिए हैं.
जिला प्रशासन के इस फैसले से किन्नौर के स्कूली छात्रों व अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों को राहत मिली है. अब छात्र अपनी जरुरत के अनुसार स्टेशनरी दुकानों से पढ़ाई के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर है कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार, हिमाचल प्रदेश है कितना तैयार