किन्नौर: रिकांगपिओ में पिछले वर्ष अक्टूबर माह से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की प्रक्रिया को प्रशासन ने शुरू किया था. इसका मकसद रिकांगपिओ के लोगों को उनके घर से कूड़े को एकत्रित कर सुविधाएं देना था.
इसके लिए प्रशासन ने रिकांगपिओ से सभी खुले कूड़ेदान को उठा दिया थे और डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन शुरू किया था. वहीं, अब करीब एक वर्ष बीत जाने पर भी गार्बेज कलेक्शन से लोग खास खुश नहीं थे.
कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार व उसके कर्मी सही समय पर लोगों के घरद्वार से कूड़ा नहीं उठा रहे थे, जिसपर प्रशासन ने इस साल अक्टूबर माह में दोबारा से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का ठेका किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया है.
इस विषय में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ को प्रशासन ने स्वछ रखने के साथ लोगों की सुविधा को देखते हुए डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें ठेकेदार द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण का काम शुरु किया गया था, लेकिन कुछेक खामियां पिछले ठेकेदार ने छोड़ी थी, जिसे इस साल कूड़ा एकत्रीकरण के नए ठेकेदार द्वारा पूरी किया जाएगी.
एसडीएम कल्पा ने कहा कि नए ठेकेदार को प्रशासन ने लोगों के सही समय पर घर से कूड़ा उठाने के साथ बाजार की स्वच्छता की जिम्मेदारी दी है. साथ ही उन्होंने रिकांगपिओ के लोगों से भी स्वछता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.
बता दें कि रिकांगपिओ में करीब एक वर्ष से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम चला हुआ था, जिसमें पिछले ठेकेदार की भूमिका खासी अच्छी नहीं रही. इसके चलते इस वर्ष अक्टूबर माह में जिला प्रशासन ने डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम दूसरे ठेकेदार को सौंप दिया है.