किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के जिला दण्डाधिकारी गोपालचंद ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान लॉकडाउन के हालातों पर चर्चा के दौरान कहा कि लॉकडाउन के चलते जिला के सैकड़ों बागवानों व किसानों को उनके बगीचों में काम करने में दिक्कतें आ रही थीं, साथ ही अब खेतों में काम का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में आज जिला के सभी बागवानों व किसानों को सोशल डिस्टेंस रखकर खेतो में काम कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश के साथ किन्नौर में भी लॉकडाउन की प्रक्रिया चली हुई है. ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए अपने खेतों में काम करते हुए मजदूरों और परिवार से भी डेड से दो मीटर की दूरी रखकर काम करें ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.
उन्होंने कहा कि अब किन्नौर में बागवानों व किसानों के बगीचों के सारे काम शुरू हो जाते हैं. ऐसे में इस परिस्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के जरिए काम करने की पर मंजूरी दी है. अगर किसी के बगीचे में भीड़ या सोशल डिस्टेंस की अवहेलना हो रही हो तो पुलिस मौके पर कार्रवाई कर सकती है. जिसके लिए उन्हें निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि जिला किन्नौर में अब सेब के बगीचों में कीटनाशक छिटकाव के साथ किसानों के खेतों में मटर, आलू इत्यादि के बिजाई का समय भी नजदीक आ चुका है. इसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने बागवानों व किसानों को हल्की निजात दी है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर: फायर बिग्रेड के जवानों ने दलदल में फंसी गाय की बचाई जान