किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के जिला पर्यटन अधिकारी अवनीन्द्र शर्मा ने बाहरी राज्यों से जिला किन्नौर की तरफ आने वाले सभी पर्यटकों से अपील की है कि जिला में प्रवेश करने वाले सभी पर्यटक प्लास्टिक से बनी चीजों को सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर फेंकने से परहेज करें, क्योंकि जिला किन्नौर में आए दिन सड़कों के इर्दगिर्द प्लास्टिक से बनी चीजें फेंकी हुई पाई जा रही है जो प्रकृति व लोगो के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.
जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि जिला में दिन प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में पर्यटक जिला में घूमने के दौरान कई पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक से बने चीजों को सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर फेंक रहे हैं. जिसके चलते पर्यटन स्थलों व बाजारों में गंदगी फैल रही है और इन प्लास्टिक से बनी चीजों को बेसहारा पशु खा रहे है जिससे उन पशुओं की मौत भी हो सकती है.
'प्लास्टिक की चीजों से पीने का पानी भी अशुद्ध हो रहा है'
इसके अलावा प्लास्टिक की बनी चीजों से प्रकृति को भी नुकसान हो रहा है और नदी नालों में प्लास्टिक की चीजों से पीने का पानी भी अशुद्ध हो रहा है. ऐसे में पर्यटक जिस भी पर्यटन स्थल में घूमने जाए उन क्षेत्रों में प्लास्टिक से बनी चीजों को अपने साथ लाएं और कूड़ेदान में फैंके. जिससे प्रकृति के साथ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी बनी रहेगी.
गंदगी फैलाने से परहेज करने की अपील
बताते चलें कि अब जिला में बाहरी राज्यों से पर्यटक भारी मात्रा के घूमने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में जिला के कई पर्यटन स्थलों में जगह-जगह प्लास्टिक से बनी चीजों को सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थलों पर फेंका जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा पर्यटकों को जिला के सभी पर्यटन स्थलों में गंदगी फैलाने से परहेज करने की अपील की है, ताकि जिला को स्वछ बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- सोलन में अतिक्रमण से चरमरा रही व्यवस्था, कागजों तक ही सीमित सरकार-प्रशासन के दावे