किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आज प्रदेश के पूर्ण राजयत्व दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
50 साल में विकास की राह पर बढ़ा हिमाचल
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ के बचत भवन में प्रदेश के पूर्ण राजत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रदेश के साथ जिला किन्नौर की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर आज से 50 वर्ष पहले काफी पिछड़ा हुआ था.
जहां दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा नहीं थी. न ही लोगों घर पर बिजली की व्यवस्था थी. आज 50 वर्षों में जिला किन्नौर में लोग सड़क और बिजली की व्यवस्था से जुड़ चुके हैं. प्रदेश सरकार भी जिला के विकास कार्यों के लिए अलग से बजट का प्रावधान करती है, ताकि जिला में विकास होता रहे.
किन्नौर में हो रहा विकास
डीसी किन्नौर ने कहा कि किन्नौर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का भी अभाव था और जिला में लोगों को परिवहन सुविधा से वंचित रहना पड़ता था. जिला में पर्यटकों को पर्यटन की दृष्टि से रहने की व्यवस्था का अभाव था. प्रदेश में जैसे-जैसे सरकार सड़क निर्माण, बिजली सप्लाई के लिए परियोजनाओं पर काम चला रही है. वैसे ही प्रदेश विकास कर रहा है.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया याद, वीरभद्र सिंह पर बोला जुबानी हमला