किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से जिला के सभी राशन डिपुओं में अब पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सप्लाई (पीडीएस) के राशन को पहुंचाया जा रहा है. जिसके लिए विभाग लगातार काम पर लगा हुआ है और हर गांव में हर व्यक्ति तक पीडीएस का राशन पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.
इस बारे में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी शैलेश हितेषी ने कहा कि जिला किन्नौर में पीडीएस का राशन सरकारी भंडार में आ गया है और अब तक जिला में 65 राशन डिपुओं में से 59 राशन डिपुओं में विभाग में जनसंख्या के आधार पर राशन पहुंचा दिया है. इसके अलावा बचे हुए 6 राशन डिपुओं में जल्द ही पीडीएस का राशन पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिला के सभी पात्र लोग समय रहते पीडीएस का राशन अपने राशन डिपुओं से ले सकते हैं. बता दें कि जिला किन्नौर में पीडीएस का राशन बीपीएल परिवार को तीन महीने का व एपीएल परिवार को एक महीने का एक साथ दिया जाएगा.
लॉकडाउन के चलते जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग समय समय पर जिला के लोगों के लिए खाद्य प्रदार्थों को हर राशन डिपुओं तक मुहैया करवा रहा है, साथ ही राशन डिपूओं का समय समय पर विभाग के अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत