किन्नौर: जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ में कहा कि आए दिन जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता व देखरेख के लिए प्रयासरत है.
उन्होंने कहा कि जिला में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ग्रेफ के मजदूर हैं जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के कार्य के लिए जिला में प्रवेश कर रहे हैं. जिनके कोविड टेस्ट के बाद मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है.
खाने पीने की व्यवस्था पर भी स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी
डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में पूह, नमग्या व चांगो में ग्रेफ के मजदूरों की संख्या काफी अधिक है और सभी मजदूर बिहार, झारखंड व नेपाल से हैं जो निचले क्षेत्रों से पलायन कर जिला में रोजगार के काम करने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन सब मजदूरों को कार्यस्थल पर भी अलग-अलग रखने के निर्देश दिए हैं और मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था पर भी स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी दी है, ताकि ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों जिन्हें खाने पीने की दिक्कत हो उन्हें प्रशासन की ओर से खाने की व्यवस्था दी जा सके.
सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाएं
डीसी ने कहा कि जिला में जितने भी कंस्ट्रक्शन के काम चले हुए हैं उन सभी कंस्ट्रक्शन कंपनी व भवन निर्माण कर रहे लोगों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने कंस्ट्रक्शन के दौरान मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालना करना सुनिश्चित करवाए, ताकि मजदूरों को कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सके और कंस्ट्रक्शन के काम भी निरंतर चलते रहें.
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री कंगना रनौत का अंगरक्षक गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप