किन्नौरः जिला के उरणी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर क्षतिग्रस्त पुल की जल्द मरम्मत होगी. जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को जल्द से जल्द पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस पुल में सफर के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके.
डीसी किन्नौर ने दी जानकारी
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर के उरणी के समीप बने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर दो बड़े पुल बनाए गए हैं. एक पुल पर हाल ही में चट्टान गिर गई थी. चट्टान के गिरने से पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. ऐसे में इस पुल की मरम्मत की जानी है. जिसके लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण जल्द ही काम शुरू करेगा. डीसी ने कहा कि इस पुल की मरम्मत के दौरान बड़े वाहनो व अत्यधिक भार वाले गाड़ियों को वाया उरणी से सफर करना होगा. वहीं छोटे वाहनों को समयनुसार इस पुल से आवाजाही में रोक नहीं होगी.
बड़े वाहनों को वाया उरणी करना होगा सफर
डीसी ने कहा कि उरणी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के निर्मित पुल को मरम्मत करने के दौरान लोगों को थोड़ी बहुत परेशानियां आ सकती हैं. कुछ दिनों तक इस पुल से बड़े ट्रक, बस व भारी भरकम सामान ढोने वाले वाहनों को वाया उरणी होते हुए सफर करना होगा, ताकि पुल की मरम्मत के दौरान किसी प्रकार से परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- किन्नौर का एक ऐसा गांव जो हारकर फिर पहाड़ सा उठ खड़ा हुआ