किन्नौरः जिला किन्नौर के रिब्बा स्वास्थ्य केंद्र में आज कोरोना वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के दौरान सीमा में तैनात करीब 50 आईटीबीपी के जवानों को कोविड वैक्सीन दी गई. रिब्बा स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने तिरंगे का भी किया अपमान
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण
इस बारे में रिब्बा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर वीरेंद्र नेगी ने कहा कि रिब्बा स्वास्थ्य केंद्र में आज कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण हुआ है. इसमें आईटीबीपी के जवान, होमगार्ड के जवान व पंचायत प्रतिनिधियों को टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की सेवा कर रहे आईटीबीपी के जवान के 50 जवानों को भी आज रिब्बा स्वास्थ्य केंद्र में कोविड का टीका दिया गया. इन जवानों को 28 दिन बाद दूसरी डोज दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए नए रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं.
वैक्सीन का दुष्प्रभाव नहीं
कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान सभी लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा और इसके बाद वापस भेजा गया. राहत की बात यह है कि टीकाकरण करवाने वाले किसी भी शख्स पर वैक्सीन का दुष्प्रभाव नहीं दिखाई दिया है. डॉक्टर वीरेंद्र नेगी ने बताया कि लोग वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह में न आए और अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण अभियान का लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ेंः 6 मार्च को खुलेगा जयराम का 'पिटारा'