किन्नौर: चीन सीमा से लगते सभी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को पक्का करने के बारे में प्रशासन ठोस कदम उठाएगा. इस बारे में डीसी गोपालचन्द ने बताया कि चीन सीमावर्ती टाशिगंग, कुंनो चारङ्ग, छितकुल, शिपकिला के मध्य कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार को लिखा गया था.
कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों की सड़कों को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृत हुई. जिसमें छितकुल-दुमती सड़क के लिए करीब 7 करोड़ 64 लाख की राशि स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रकिया जारी की गई. टाशिगंग,और शिपकिला के लिए भी सरकार बजट के लिए प्रावधान कर रही है. डीसी ने बताया कि चीन सीमा से लगते हुए सभी क्षेत्रों की सड़कों को पक्का किया जाएगा. इस वर्ष चीन सीमावर्ती क्षेत्रों की सड़कों को पूरी तरह ठीक किया जाएगा, ताकि जवानों को आवाजाही में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.
बता दें कि भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों को मजबूत किया जा रहा. साथ ही जिन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ उन सभी क्षेत्रों के लिए सरकार सड़कों के लिए बजट का प्रावधान कर रही है. इसके अलावा पुरानी सड़कों को पक्का किया जा रहा. वहीं, जिला के छितकुल चीन सीमा के लिए 7 करोड़ के बजट को स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही सड़क निर्माण किया जाएगा. फिलहाल शिपकिला-कुनोचारनग सड़क का काम चला हुआ है.
ये भी पढ़ें :शिमला में तेंदुए का शिकार, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार