किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में एक मात्र वर्षाशालिका है. इस वर्षाशालिका का निर्माण स्पेशल एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से किया गया है. इस वर्षाशालिका की हालत काफी खराब हो गई है. वर्षाशालिका की छत की हालत खराब हो चुकी है और जगह जगह से पानी टपकने लगा है, जिसके चलते वर्षाशालिका में बैठने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![Reckongpeo rain shed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-knr-kinnaurpeorainshulterbadconditionnewworksdmbyt-01-pkg-10008_26122019212411_2612f_1577375651_774.jpg)
रिकांगपिओ में वर्षाशालिका के समीप स्थानीय बस स्टॉप भी है. ऐसे में लोग वर्षाशालिका में बस व अन्य वाहनों की आवाजाही का इंतजार करते हैं, लेकिन बारिश व बर्फबारी के बाद वर्षा शालिका में छत से पानी टपकता है और दीवारों में लगी तस्वीरों की हालत भी खराब हो गई है. प्रशासन ने पिछले कई वर्षों से वर्षाशालिका को ठीक नहीं करवाया है, जिसके चलते बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को भी यहां बैठने में कई परेशानियों आ रही हैं.
एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि यह वर्षाशालिका काफी पुरानी हो चुकी है, जिसके अंदर छत से पानी टपकता है और दीवारों की तस्वीरें भी खराब हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही वर्षाशालिका की छत व अंदर के सारे काम करवाकर वर्षाशालिका को ठीक किया जाएगा.