किन्नौर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को किन्नौर जिला व स्पीति के साथ इंडो चीन बॉर्डर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय और डीजीपी संजय कुंडू मौजूद रहे. इंडो चीन बॉर्डर के दौरे के बाद मुख्यमंत्री रिकांगपिओ के आईटीबीपी 17वीं बटालियन कैंप में मीडिया से मिले. जिसके बाद उन्होंने इंडो चीन बॉर्डर के बारे में सामान्य जानकारियां मीडिया से साझा की.
गतिविधियों पर भी स्थानीय प्रशासन से जानकारी ली
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज वे किन्नौर जिले के एक दिवसीय दौरे हैं. जिसमें उन्होंने किन्नौर व स्पीति के साथ सटे इंडो चीन बॉर्डर का दौरा किया और वहां की गतिविधियों पर भी स्थानीय प्रशासन से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इंडो चीन बॉर्डर पर जो भी गतिविधियां हैं उन्होंने उसको देखा है और केंद्र को वे जिला व स्पीति के साथ सटे इंडो चीन बॉर्डर की गतिविधियों के बारे में जानकारियां देंगे.
इंडो चीन की दूसरी गतिविधियों पर बातचीत से मनाही की
वहीं, मुख्यमंत्री ने इंडो चीन की दूसरी गतिविधियों पर बातचीत से मनाही की है, क्योंकि मामला सिक्योरिटी का है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा इन सब बातों को मीडिया पर कहने से दूरी बनाए रखी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला किन्नौर इंडो चीन बॉर्डर से सटा हुआ जिला है. जहां की गतिविधियों पर केंद्र व प्रदेश सरकार समय-समय पर दौरा कर जानकारियां हासिल करती है.
ऐसे में उन्होंने भी आज स्पीति और जिले के इंडो बॉर्डर पर सेना व आईटीबीपी के जवानों से सामान्य मुलाकात भी की और सभी जवानों को बॉर्डर पर ड्यूटी देने के लिए भी हौसला अफजाई की है.
ये भी पढ़ें- इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा