किन्नौर: चोलिंग ब्रिज को मरम्मत के चलते प्रशासन ने 10 दिन के लिए बन्द कर दिया है. अब गाड़ियों को वाया उरणी होते हुए सफर करना होगा. पुल के बंद होने से लोगों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
चट्टानों के गिरने से पुल हुआ क्षतिग्रसत
बता दें कि चोलिंग के समीप एनएच-5 पर पहाड़ों से भारी भरकम चट्टानें गिरी थी. चट्टानों के गिरने से पुल पर लगी लोहे की प्लेटों को भारी नुकसान हुआ था. इससे पुल पर खतरा बना हुआ था. खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से चोलिंग पुल को 10 दिन के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द कर दिया है, ताकि पुल की मरम्मत का काम शुरू किया जा सके.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि पुल की मरम्मत का काम पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है. ऐसे में अब इस पुल को 30 अप्रैल तक वाहनो के लिए बन्द किया जा रहा है, ताकि मरम्मत के काम मे किसी प्रकार की परेशानी न हो.गाड़ियों को वाया उरणी सड़क सम्पर्क मार्ग से भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि उरणी सड़क सम्पर्क मार्ग थोड़ा तंग है. ऐसे में लोग ध्यानपूर्वक सफर करें.
मरम्मत के बाद आवाजाही के लिए खुलेगा पुल
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि चोलिंग पुल को प्रशासन जल्द से जल्द मरम्मत कर लोगों की आवाजाही के लिए खोलेगा. मरम्मत के चलते लोगों को कुछ दिन आवाजाही में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: मंडी में कोराना का कहर! मेडिकल कॉलेज नेरचौक को फिर से बनाया गया कोविड हॉस्पिटल