किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर पहाड़ी इलाके होने की वजह से यहां की सड़कें भी काफी खतरनाक हैं. ऐसे में इन सड़कों पर अब तक 135 सड़क हादसों में लोगों की मौत हुई है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पिछले तीन चार वर्षों में किन्नौर में सड़क हादसों के मामले काफी बढ़ गए हैं. जिसके चलते किन्नौर की सड़कों पर वाहन दुर्घटना से लोगों की मौतें हुई हैं. जिसका कारण किन्नौर में पहाड़ी व खतरनाक इलाके हैं. कई बार वाहन अनियंत्रित होते है और कई लोग शराब के नशे में भी इन हादसों के शिकार हो रहे हैं.
एसआर राणा ने कहा कि इन सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब जिला के तीनों ब्लॉकों में जगह-जगह वाहन चालकों व अन्य सवारियों को नशे व वाहनो की स्पीड नियंत्रण पर भी जागरूक करेगी साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल