ETV Bharat / state

किन्नौर में बढ़े सड़क दुर्घटनाओं के मामले, हादसों में अब तक 135 की मौत

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि इन सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब जिला के तीनों ब्लॉकों में जगह-जगह वाहन चालकों व अन्य सवारियों को नशे व वाहनो की स्पीड नियंत्रण पर भी जागरूक करेगी साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

Cases of road accidents increase in Kinnaur, किन्नौर में बढ़े सड़क दुर्घटनाओं के मामले
किन्नौर में बढ़े सड़क दुर्घटनाओं के मामले
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 4:54 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर पहाड़ी इलाके होने की वजह से यहां की सड़कें भी काफी खतरनाक हैं. ऐसे में इन सड़कों पर अब तक 135 सड़क हादसों में लोगों की मौत हुई है.

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पिछले तीन चार वर्षों में किन्नौर में सड़क हादसों के मामले काफी बढ़ गए हैं. जिसके चलते किन्नौर की सड़कों पर वाहन दुर्घटना से लोगों की मौतें हुई हैं. जिसका कारण किन्नौर में पहाड़ी व खतरनाक इलाके हैं. कई बार वाहन अनियंत्रित होते है और कई लोग शराब के नशे में भी इन हादसों के शिकार हो रहे हैं.

वीडियो.

एसआर राणा ने कहा कि इन सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब जिला के तीनों ब्लॉकों में जगह-जगह वाहन चालकों व अन्य सवारियों को नशे व वाहनो की स्पीड नियंत्रण पर भी जागरूक करेगी साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर पहाड़ी इलाके होने की वजह से यहां की सड़कें भी काफी खतरनाक हैं. ऐसे में इन सड़कों पर अब तक 135 सड़क हादसों में लोगों की मौत हुई है.

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पिछले तीन चार वर्षों में किन्नौर में सड़क हादसों के मामले काफी बढ़ गए हैं. जिसके चलते किन्नौर की सड़कों पर वाहन दुर्घटना से लोगों की मौतें हुई हैं. जिसका कारण किन्नौर में पहाड़ी व खतरनाक इलाके हैं. कई बार वाहन अनियंत्रित होते है और कई लोग शराब के नशे में भी इन हादसों के शिकार हो रहे हैं.

वीडियो.

एसआर राणा ने कहा कि इन सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब जिला के तीनों ब्लॉकों में जगह-जगह वाहन चालकों व अन्य सवारियों को नशे व वाहनो की स्पीड नियंत्रण पर भी जागरूक करेगी साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में सड़क दुर्घटना के बढ़ने लगे मामले,अब तक हादसों में 135 कई सड़क दुर्घटना में मौत।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर पहाड़ी इलाके होने की वजह से यहां की सड़कें भी काफी खतरनाक है ऐसे में इन सड़को पर अब तक 135 सड़क हादसों में लोगो की मौत हुई है।




Body:इस बारे में एसपी किंन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पिछले तीन चार वर्षों में किंन्नौर में सड़क हादसों के मामले काफी बढ़ गए है जिसके चलते किंन्नौर के सड़को पर वाहन दुर्घटना से लोगो की मौटे हुई है जिसका कारण किंन्नौर में पहाड़ी व खतरनाक इलाके है जिसके चलते कई बार वाहन अनियंत्रित होती है और कई लोग शराब के नशे में भी इन हादसों के शिकार हो रहे है।




Conclusion:उन्होंने कहा कि इन सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब जिला के तीनों ब्लॉकों में जगह जगह वाहन चालकों व अन्य सवारियों को नशे व वाहनो की स्पीड नियंत्रण पर भी जागरूक करेगी साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करेगी।

बाईट---एसआर राणा---एसपी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.