किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में इन दिनों पर्यटकों से लेकर बॉलीवुड सितारों को भी खूब लुभा रहा है. इन दिनों कल्पा की वादियों में अभिनेत्री दीया मिर्जा शूटिंग में व्यस्त हैं. इससे पूर्व भी कई वॉलीवुड सितारे यहां फिल्म की शूटिंग व घूमने आते रहे हैं.
खूब लुभा रहा बॉलीवुड सितारों को किन्नौर का कल्पा, इस वजह से यहां खिंचे चले आती हैं फिल्मी हस्तियां
जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में इन दिनों पर्यटकों से लेकर बॉलीवुड सितारों को भी खूब लुभा रहा है. इन दिनों कल्पा की वादियों में अभिनेत्री दीया मिर्जा शूटिंग में व्यस्त हैं.
हिमाचल की खूबसूरत वादियां
किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में इन दिनों पर्यटकों से लेकर बॉलीवुड सितारों को भी खूब लुभा रहा है. इन दिनों कल्पा की वादियों में अभिनेत्री दीया मिर्जा शूटिंग में व्यस्त हैं. इससे पूर्व भी कई वॉलीवुड सितारे यहां फिल्म की शूटिंग व घूमने आते रहे हैं.
---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Fri, Apr 19, 2019, 4:58 PM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर-19 अप्रैल
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Fri, Apr 19, 2019, 4:58 PM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर-19 अप्रैल
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>
खूब लुभा रहा बॉलीवुड सितारों को किन्नौर का कल्पा,हज़ारो पर्यटक आते है घूमने कल्पा।
जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में इन दिनों पर्यटकों से लेकर बॉलीवुड सितारों को भी खूब लुभा रहा है इन दिनों दीया मिर्जा भी अपनी फिल्म की शूटिंग में कल्पा की वादियों में व्यस्त है इससे पूर्व भी कई बॉलीवुड सितारे यहां फ़िल्म की शूटिंग व घूमने आते रहे है.बता दे कि कल्पा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से आठ किलोमीटर ऊपर बसा हुआ एक खूबसूरत गाँव है.इस गाँव की की विशेषता है.सबसे पहले तो यह गाँव ठीक किन्नर कैलाश के सामने है इसलिए कल्पा को किन्नर कैलाश की गोद मे बसा हुआ गाँव भी कहा जाता है.
यहां की खूबसूरती कल्पा के सामने बर्फ़ से ढकी हुई पहाड़िया व गर्मियों में पहाड़ियों से बहने वाले झरने है जिसे देखने प्रतिवर्ष देश विदेश से हज़ारों पर्यटक व बॉलीवुड के सितारे आते है.वही दूसरी ओर कल्पा के लोगो का स्वभाव भी नर्म है जिसके चलते पर्यटकों को
यहां के लोगो का स्वभाव भी काफी लुभा रहा है.सर्दियों के खत्म होते ही अब कल्पा में हल्की हरियाली शुरू हो गयी है और ठंडी ठंडी हवाओं के बीच पर्यटक खूब आनन्द ले रहे है।
कल्पा के स्थानीय एमके रोमदारी,प्रधान ग्राम पंचायत कल्पा प्रवीण नेगी का कहना है कि कल्पा में हर वर्ष हज़ारो पर्यटक घूमने आते है कल्पा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध हो चुका है जिसकारण अब बॉलीवुड के सितारे भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आ रहे है कल्पा अपने आप मे प्रकृति के अपार भंडार से भरा हुआ है लेकिन कुछेक ज़रूरतों को अभी भी प्रशासन व सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे कल्पा में पर्यटन की दृष्टि से और भी सरकार व पर्यटन विभाग को अच्छी आमदनी मिल सकती है.
कल्पा के प्रसिद्ध रोला क्लिफ जिसे सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है जिसको देखने लोग दूर दूर से आते है.वही साथ मे देवी चण्डिका किला.बौद्ध मंदिर.चाखा पिक आदि और भी कई अन्य स्थान.व ठीक सामने किन्नर कैलाश को देखा जा सकता है लेकिन कुछेक सुविधा यदि कल्पा में मिल जाए तो पर्यटकों व स्थानीय लोगो को भी और रोजगार बढ़ सकता है ।
उसमें सबसे प्रथम कल्पा में हेलीपेड है जो कई वर्षों से सरकार की फाइलों में लटका हुआ है जिस कारण भी पर्यटन को खासा नुकसान हो रहा है वही स्थानीय प्रशासन भी कई मूलभूत सुविधाओं से कल्पा को वंचित रखता है खासकर कल्पा में पर्यटकों को शौचालय की कहीं सुविधा नही है जिसके चलते पर्यटकों को थोड़ी परेशानी होती है।
वीडियो---कल्पा
जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में इन दिनों पर्यटकों से लेकर बॉलीवुड सितारों को भी खूब लुभा रहा है इन दिनों दीया मिर्जा भी अपनी फिल्म की शूटिंग में कल्पा की वादियों में व्यस्त है इससे पूर्व भी कई बॉलीवुड सितारे यहां फ़िल्म की शूटिंग व घूमने आते रहे है.बता दे कि कल्पा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से आठ किलोमीटर ऊपर बसा हुआ एक खूबसूरत गाँव है.इस गाँव की की विशेषता है.सबसे पहले तो यह गाँव ठीक किन्नर कैलाश के सामने है इसलिए कल्पा को किन्नर कैलाश की गोद मे बसा हुआ गाँव भी कहा जाता है.
यहां की खूबसूरती कल्पा के सामने बर्फ़ से ढकी हुई पहाड़िया व गर्मियों में पहाड़ियों से बहने वाले झरने है जिसे देखने प्रतिवर्ष देश विदेश से हज़ारों पर्यटक व बॉलीवुड के सितारे आते है.वही दूसरी ओर कल्पा के लोगो का स्वभाव भी नर्म है जिसके चलते पर्यटकों को
यहां के लोगो का स्वभाव भी काफी लुभा रहा है.सर्दियों के खत्म होते ही अब कल्पा में हल्की हरियाली शुरू हो गयी है और ठंडी ठंडी हवाओं के बीच पर्यटक खूब आनन्द ले रहे है।
कल्पा के स्थानीय एमके रोमदारी,प्रधान ग्राम पंचायत कल्पा प्रवीण नेगी का कहना है कि कल्पा में हर वर्ष हज़ारो पर्यटक घूमने आते है कल्पा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध हो चुका है जिसकारण अब बॉलीवुड के सितारे भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आ रहे है कल्पा अपने आप मे प्रकृति के अपार भंडार से भरा हुआ है लेकिन कुछेक ज़रूरतों को अभी भी प्रशासन व सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे कल्पा में पर्यटन की दृष्टि से और भी सरकार व पर्यटन विभाग को अच्छी आमदनी मिल सकती है.
कल्पा के प्रसिद्ध रोला क्लिफ जिसे सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है जिसको देखने लोग दूर दूर से आते है.वही साथ मे देवी चण्डिका किला.बौद्ध मंदिर.चाखा पिक आदि और भी कई अन्य स्थान.व ठीक सामने किन्नर कैलाश को देखा जा सकता है लेकिन कुछेक सुविधा यदि कल्पा में मिल जाए तो पर्यटकों व स्थानीय लोगो को भी और रोजगार बढ़ सकता है ।
उसमें सबसे प्रथम कल्पा में हेलीपेड है जो कई वर्षों से सरकार की फाइलों में लटका हुआ है जिस कारण भी पर्यटन को खासा नुकसान हो रहा है वही स्थानीय प्रशासन भी कई मूलभूत सुविधाओं से कल्पा को वंचित रखता है खासकर कल्पा में पर्यटकों को शौचालय की कहीं सुविधा नही है जिसके चलते पर्यटकों को थोड़ी परेशानी होती है।
वीडियो---कल्पा