किन्नौर: जिले के बटसेरी इलाके में 25 जुलाई को दोपहर के समय लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों से पत्थर गिरने से 9 लोगों को दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. मरने वालों में जयपुर की आयुर्वेद डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल हैं.
डॉ. दीपा शर्मा ने 25 जुलाई की दोहपर 12.59 पर ट्विटर पर अपना आखिरी पोस्ट किया था. जिसमें वे आईटीबीपी चेक-पोस्ट के पास एक बोर्ड के पास खड़े हुए देखा जा रहा है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था. 'भारत के आखिरी बिंदू पर खड़ी हूं, जहां तक आम जाने की नागरिकों की अनुमति है. यहां से लगभग 80 किलोमीटर आगे तिब्बत के साथ हमारी सीमा है, जिस पर चीन ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है.'
34 वर्षीय डॉ. दीपा जयपुर से हिमाचल की खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए आई थीं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि इस खूबसूरत वादियों का दीदार उनके लिए आखिरी होगा. कुछ ही लम्हों में वे मौत की नींद सो जाएंगी. दीपा लगातार अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थी.
डॉ. दीपा जब छितकुल से वापस लौट रही थीं, तभी करीब 13 किलोमीटर दूर बटसेरी में भूस्खलन की वजह से पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई. उनके साथ 9 लोगों की मौत हो गई. मौत से कुछ क्षण पहले हिंदुस्तान के आखिरी गांव से सांझा की गई तस्वीरों में डॉ. दीपा हमेशा जिंदा रहेंगी.
ये भी पढ़ें:किन्नौर लैंडस्लाइड में 9 पर्यटकों की मौत, मंजर देख कांप जाएगी रूह