किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के होटल एसोसिएशन ने मंगलवार को उपायुक्त किन्नौर को कोरोना वायरस के संक्रमण से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बचाव को लेकर ज्ञापन सौंपा और इस विषय को गम्भीरता से लेने की अपील की.
होटल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता शांता नेगी ने कहा कि जिला होटल एसोसिएशन के सभी लोगों ने बैठक से पूर्व उपायुक्त किन्नौर से इस विषय को गम्भीरता से लेने को कहा और किन्नौर प्रवेश द्वार चौरा पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की मांग रखी. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अब 31 मार्च तक जिला के किसी भी होटल में ठहरने की व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाया गया है.
बता दें कि मंगलवार को जिला होटल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने करीब 5 घण्टे की इस बैठक के बाद इस निर्णय को अंतिम निर्णय मानकर फैसला ले लिया है. होटल एसोसिएशन के ज्ञापन के बाद अब प्रशासन किन्नौर द्वार पर कैसी व्यवस्थाएं करता है इसका आगामी दिनों में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामलाः गिरफ्तारी से बचने के लिए राणा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका