किन्नौरः जिला किन्नौर में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा को लेकर अब दिक्कतें नही होंगी. तिब्बत बॉर्डर से सटे हुए क्षेत्रों में जिला प्रशासन के माध्यम से बीएसएनएल व जियो के टावर लगाए जा रहे हैं और जिला किन्नौर के सभी क्षेत्र अब मोबाइल नेटवर्क से जुड़ रहे हैं.
दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क सुविधा को लेकर प्रशासन प्रयासरत
जिला के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क सुविधा को लेकर लगातार प्रशासन काम कर रहा है. पूह क्षेत्र के सुमरा,कुनोचारंग,आसरंग को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में लगभग मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है.
क्या कहते हैं पूह एडीएम अश्वनी कुमार
पूह एडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि जिला के सभी क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क से जुड़ चुके हैं, लेकिन जिले के पूह खंड के हांगो, सुमरा, कुनोचरनग, आसरंग गांव मे अभी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा काफी खराब है. ऐसे में इन क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर लगाए जा रहे हैं, ताकि जिला के हर क्षेत्र को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाए.
जिला के हर गांव को नेटवर्क से जोड़ा जाएगा
बता दें कि जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र हांगो सुमरा,आसरंग, कुनोचरनग में मोबाइल नेटवर्क की असुविधा के कारण सरकारी कार्यों में और स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी काफी समस्याएं आई थी. जिसके चलते सरकार व प्रशासन इन क्षेत्रों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि जिला के इन सभी गांव को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर