ETV Bharat / state

बटसेरी गांव की सुरक्षा के लिए 6 करोड़ मंजूर, बास्पा नदी के आसपास जल्द बनेगी क्रेटवाल - क्रेटवाल लगाने की मांग

बटसेरी गांव में बीते दिनों खरोगला नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों समेत वन विभाग को भी लाखों का नुकसान हुआ है. जिसके बाद बटसेरी गांव की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बास्पा नदी के किनारे क्रेटवाल के लिए छह करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है.

kinnaur
kinnaur
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:34 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के तहत बटसेरी गांव में बीते दिनों खरोगला नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों समेत वन विभाग को भी लाखों का नुकसान पहुंचा है.

ऐसे में बटसेरी के ग्रामीणों ने अपने बगीचों व गांव की बाढ़ से सुरक्षा के लिए बास्पा नदी व खरोगला नाले के आसपास क्रेटवाल लगाने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन की तरफ से अब गांव की सुरक्षा के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बताया कि पिछले दिनों बटसेरी के खरोगला नाले में बाढ़ आने से काफी लोगों के सेब के बगीचे और सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, हर साल इस नाले में बाढ़ आती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने सरकार को सूचित किया था.

वीडियो.

जिसके बाग सरकार की ओर से छह करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. जल्द ही बटसेरी में बहने वाली बास्पा नदी व खरोगला नाले के इर्दगिर्द क्रेटवाल लगाया जाएगा. जिससे बाढ़ के बहाव से गांव को बचाया जा सकेगा.

डीसी किन्नौर ने कहा कि अब बरसात का मौसम शुरू हुआ है, ऐसे में प्रशासन की ओर से सभी नदी नालों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को भी अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि सांगला घाटी के बटसेरी गांव में बारिश के दौरान भूमि रिसाव होता रहता है. वहीं, खरोगला व बास्पा नदी में इन दिनों जलस्तर काफी बढ़ गया है और बाढ़ की संभावना बनी हुई है.

ऐसे में जैसे ही मौसम साफ होते ही बटसेरी गांव में नदी दोनो ओर क्रेटवाल का काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी, जिससे बटसेरी गांव के भूमि रिसाव को रोक जा सके.

पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के तहत बटसेरी गांव में बीते दिनों खरोगला नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों समेत वन विभाग को भी लाखों का नुकसान पहुंचा है.

ऐसे में बटसेरी के ग्रामीणों ने अपने बगीचों व गांव की बाढ़ से सुरक्षा के लिए बास्पा नदी व खरोगला नाले के आसपास क्रेटवाल लगाने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन की तरफ से अब गांव की सुरक्षा के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बताया कि पिछले दिनों बटसेरी के खरोगला नाले में बाढ़ आने से काफी लोगों के सेब के बगीचे और सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, हर साल इस नाले में बाढ़ आती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने सरकार को सूचित किया था.

वीडियो.

जिसके बाग सरकार की ओर से छह करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. जल्द ही बटसेरी में बहने वाली बास्पा नदी व खरोगला नाले के इर्दगिर्द क्रेटवाल लगाया जाएगा. जिससे बाढ़ के बहाव से गांव को बचाया जा सकेगा.

डीसी किन्नौर ने कहा कि अब बरसात का मौसम शुरू हुआ है, ऐसे में प्रशासन की ओर से सभी नदी नालों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को भी अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि सांगला घाटी के बटसेरी गांव में बारिश के दौरान भूमि रिसाव होता रहता है. वहीं, खरोगला व बास्पा नदी में इन दिनों जलस्तर काफी बढ़ गया है और बाढ़ की संभावना बनी हुई है.

ऐसे में जैसे ही मौसम साफ होते ही बटसेरी गांव में नदी दोनो ओर क्रेटवाल का काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी, जिससे बटसेरी गांव के भूमि रिसाव को रोक जा सके.

पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.