ETV Bharat / state

रूपिन पास में फंसे ट्रेकर्स हुए रेस्क्यू, ITBP और पुलिस जवानों ने देर रात पहुंचाया सांगला

आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने रूपिन पास से 14 ट्रेकर्स का किया सफल रेस्क्यू सुरक्षित पहुंचाया सांगला.

ट्रेकर की डेड बॉडी ले जाते जवान
author img

By

Published : May 26, 2019, 1:09 PM IST

किन्नौर: रूपिन पास में फंसे 14 ट्रेकर्स को शनिवार रात पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित सांगला पहुंचा दिया है. वहीं, एक अन्य ट्रेकर्स के दल को बरुआ की पहाड़ियों से सुरक्षित सांगला पहुंचाया गया है. इस दल में पांच ट्रेकर्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है.

मृतक ट्रेकर की पहचान देवाशीष के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य की हालत गंभीर बनी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है. सभी ट्रेकर्स पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं. आईटीबीपी के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद मृतक ट्रेकर का शव सांगला पहुंचाया. ट्रेकर्स के फंसे होने की खबर मिलने के बाद किन्नौर जिला प्रशासन ने हरकत में आकर एयरफोर्स की मदद से ट्रेकर्स को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद समय रहते ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया गया.

ट्रेकर की डेड बॉडी ले जाते जवान

ट्रेकर्स की पहचान एलस्टन महाराष्ट्र, सेवा ज्योति, पश्चिम बंगाल, प्राची नन्दा महाराष्ट्र, सिद्धार्थ पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. शनिवार देर रात रेस्क्यू टीम ने सांगला बसपा गेस्ट हाउस में सभी ट्रेकर्स ठहराया है. किन्नौर जिला प्रशासन ने ट्रेकर्स दल को बिना किसी अनुमति के ट्रेकिंग करने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है.

किन्नौर: रूपिन पास में फंसे 14 ट्रेकर्स को शनिवार रात पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित सांगला पहुंचा दिया है. वहीं, एक अन्य ट्रेकर्स के दल को बरुआ की पहाड़ियों से सुरक्षित सांगला पहुंचाया गया है. इस दल में पांच ट्रेकर्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है.

मृतक ट्रेकर की पहचान देवाशीष के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य की हालत गंभीर बनी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है. सभी ट्रेकर्स पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं. आईटीबीपी के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद मृतक ट्रेकर का शव सांगला पहुंचाया. ट्रेकर्स के फंसे होने की खबर मिलने के बाद किन्नौर जिला प्रशासन ने हरकत में आकर एयरफोर्स की मदद से ट्रेकर्स को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद समय रहते ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया गया.

ट्रेकर की डेड बॉडी ले जाते जवान

ट्रेकर्स की पहचान एलस्टन महाराष्ट्र, सेवा ज्योति, पश्चिम बंगाल, प्राची नन्दा महाराष्ट्र, सिद्धार्थ पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. शनिवार देर रात रेस्क्यू टीम ने सांगला बसपा गेस्ट हाउस में सभी ट्रेकर्स ठहराया है. किन्नौर जिला प्रशासन ने ट्रेकर्स दल को बिना किसी अनुमति के ट्रेकिंग करने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Sun, May 26, 2019, 11:39 AM
Subject: अनिल कुमार नेगी रिकांगपिओ किन्नौर-26 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


रूपिन पास में फंसे सभी ट्रेकर्स को देर रात सुरक्षित साँगला पहुँचाया गया है ।



बीते कल उत्तराखंड से साँगला की तरफ आ रहे 14 ट्रेकर्स रूपिन पास में फस गए थे जिन्हें पिछली रात होमगार्ड्स की टीम व पुलिस की कुविक रिस्पॉन्स टीम आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित साँगला पहुँचाया है,वही एक और दल जो रोहड़ू से किन्नौर के ब्रुआ ट्रेक पर फसे हुए थे जिसमें एक व्यक्ति देवाशीष की मौत हो गयी व दो को बचा लिया गया है जिसमे एक व्यक्ति रूपम घोष को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर किया गया व एक अन्य ट्रेकर बिल्कुल ठीक अवस्था मे है। बता दे कि बीते कल सुबह 11 बजे साँगला पुलिस थाना में सूचना आई कि ब्रुआ पास व रूपिन पास में दो ट्रेकिंग दल फस गए है जिसके बाद किन्नौर प्रशासन एक दम हरकत में आया और तुरन्त रेक्यु के लिए फोर्स को रवाना किया और इंडियन एयर फोर्स की मदद से हेलीकॉप्टर द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें सफलता हासिल हुई,फिलहाल दोनों ट्रैकिंग पास से सभी ट्रेकरों को सुरक्षित निकल दिया है रूपिन पास में फंसे 14 ट्रेकर्स में से अंत मे पांच ट्रेकर्स जिन्हें ढूढने में फोर्स को काफी समय लगा क्यों कि पहाड़ियों पर बर्फ़बारी हो रही थी लेकिन काफी मशक्कत के बाद इन अंतिम पांच ट्रेकर्स को भी बचा लिया जिसमे एलस्टन महाराष्ट,सेवा ज्योति,वेस्ट बंगाल,प्राची नन्दा महाराष्ट्र,सिद्धार्थ वेस्ट बंगाल को देर रात रेस्क्यू टीम ने साँगला बसपा गेस्ट हाउस में ठहराया,और प्रशासन द्वारा उन्हें आज अपने अपने गन्तव्यों तक आज भेजा जाएगा। वही किन्नौर प्रशासन ने आने वाले समय मे सभी ट्रेकर्स दल को अब बिना किसी अनुमति के ट्रेकिंग करने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी है।



वीडियो-----------ट्रेकिंग दलों को रेस्क्यू टीम द्वारा साँगला लेजाते हुए।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.