बिलासपुरः बिलासपुर के झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता में महिला मंडलों को सशक्त करने के लिए सोमवार के लिए 97 महिला मंडलों को 9 लाख 70 हजार रूपए की धनराशि वितरित की. प्रत्येक महिला मंडल को 10-10 हजार रुपए के चेक दिए गए. विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि झंडूत्ता में इस वर्ष कुल 211 महिला मंडलों को 21 लाख 10 हजार रुपये के चेक वितरित कर लाभान्वित किया गया है.
महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं
कटवाल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे बेटी है अनमोल, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर ही मिल सके.
विकास कार्यों में पेश नहीं आएगी वित्तीय समस्या
उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कटवाल ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में वित्तीय समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मुद्रिका बस सेवा शरू की गई है.