कांगड़ा: मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में महिलाओं द्वारा छीना-झपटी व चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को ज्वालामुखी में हैरान कर देने वाली घटना में एक अज्ञात महिला दिन-दिहाड़े बुजुर्ग के हाथ से 18 हजार रुपये छीनकर रफूचक्कर हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी के पास हटली गुमर गांव के 70 साल के रामस्वरूप मंगलवार सुबह ज्वालामुखी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से मासिक पेंशन लेने पहुंचे. राम स्वरूप जैसे ही पैसे लेकर बैंक परिसर से बाहर निकले तभी अचानक एक अज्ञात महिला उनके हाथ से पैसे छीनकर फूचक्कर हो गई.
बैंक के प्रबंधक रोहित शर्मा ने बताया कि अचानक हुई इस वारदात से पीड़ित सदमे में है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर राम स्वरूप को बैंक से बाहर निकलते देखा जा सकता है, लेकिन महिला नजर नहीं आ रही है. रोहित शर्मा ने बताया कि पैसे छिन जाने के बाद आहत राम स्वरूप को बैंक प्रबंधन की ओर से एक हजार रूपये खर्च के लिए दिए गए.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी बैंक पहुंची. थाना प्रभारी पुरषोतम धीमान का कहना है कि हादसे को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर इस मामले को देखेगी.