धर्मशाला : कांगड़ा उपमंडल के नंदरूल इलाके में रविवार को मिले महिला के शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, पुलिस आसपास के थानों से किसी महिला की गुमशुदगी के बारे में जानकारी हासिल कर रही है, ताकि महिला की शिनाख्त हो सके. (Woman body found in Kangra)
जंगल में मिला महिला का शव: रविवार को जयंति माता मंदिर के साथ लगते जंगल से महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव के सड़ने से महिला के बारे में पुलिस किसी तह तक नहीं जा सकी. संदिग्ध मामला होने के चलते नॉर्थ जोन रेंज की आईजी सुमेधा द्विवेदी भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए. उन्होंने कहा कि (Woman body found in Dharamshala)
महिला की उम्र करीब 30 साल: शव सड़ चुका है कि उसकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल है. फिर भी मौके पर पहुंची फॉरेंसिट टीम ने साक्ष्यों को जुटाया. इस बात की जांच की जा रही है कि महिला की हत्या हुई है या मामला कुछ और है. उन्होंने कहा शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया उम्र करीब 30 साल लग रही है. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि इस मामले को सुलझाने के लिए ज्यादा से ज्यादा खबरों को प्रसारित करें, ताकि महिला की पहचान हो सके. उसके बाद इस मामले में अगर कोई दोषी हो तो उसे गिरफ्तार किया जा सके. (30 year old woman body found in Kangra)
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे पर 3.393 किलोग्राम चरस बरामद, पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ