ETV Bharat / state

शीत सत्र का पांचवा दिन, सदन की कार्यवाही शनिवार 11बजे तक के लिए स्थगित

winter session of himachal assembly in dharamshala
शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 6:29 PM IST

18:27 December 13

सदन की कार्यवाही शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

सदन के अंदर बोले शिक्षा मंत्री .
नियम 130 के तहत हो रही चर्चा पर बोले शिक्षा मंत्री.
महिला उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए सरकार उठा रही कदम.
आज शिक्षा में संस्करों की कमी आ रही है. 
सोशल मीडिया पर भी लगाम लगाने की जरूरत है. 
स्कूलों में मोबाइल फोन बंद किया जाए इस के लिए प्रवधान केरेंगे. 
सदन में 130 के तहत चर्चा में बोले सीएम
नेता प्रतिपक्ष ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव सदन में लाया है.
महिला उत्पीड़न देश का ही नहीं बलिक विश्व का मुद्दा बन चुका है. 
सीएम बोले पहले संस्करों की तादाद अधिक थी. 
आज कानून अधिक बना दिये है लेकिन नैतिकता का अभाव बढ़ता जा रहा है. 
आज के युग मे तकनीक का लाभ भी है और नुकसान भी है. 
आज खाना छोड़ सकते हैं, लेकीन तकनीक को छोड़ पाना मुश्किल है. 
महिला उत्पीड़न की एक वजह बढ़ती हुई तकनीक का कारण भी है. 
महिला उत्पीड़न के मामले हर सरकार के समय बढ़े है.
महिला उत्पीड़न के मामले बड़े है इस बात से मना नहीं किया जा सकता है.
2018 -19 में 3145 मामले दर्ज किए गये महिला उत्पीड़न के. 
हमे समाज मे सुधार करने की जरूरत है.
हमने गुड़िया हेल्पलाइन ओर शक्ति एप के माध्यम से प्रयास किये हैं.
सरकाघाट की घटना से सिख लेना जरूरी है. 
ऐसा कार्य जो लोग करते है उनके हम सख्त खिलाफ है.
देवी-देवताओं के नाम पर ऐसी घटनाएं उचित नही है. 
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
मिलकर काम करना होगा इन मामलो से निपटने के लिए.
महिलाओं के प्रति हमारे समान में बढ़ोतरी होनी चाहिए.
शिक्षा संस्थानों में हो रही ऐसी घटनाएं चिंता का विषय.
जहां भी इस प्रकार की घटनाएं होती है वहा सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ऐसे मामलों को रोकने के लिए भी चिंतन करने की आवश्यक्ता है.
आज प्रदेश में बेटियां हमारा नाम रोशन कर रही है.
ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हम हमेशा तैयार.

16:11 December 13

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर सदन में चर्चा

सदन में हो रही चर्चा पर बोले नूरपुर के विधयाक राकेश पठानिया
आज सरकार को मुख्यमंत्री को इन मामलों पर मजबूत करने की जरूरत है.
आज मोबाइल का कहीं न कहीं नकरात्मक असर भी आ रहे हैं.
भाजपा और कांग्रेस से ऊपर उठ कर हमें आगे आना होगा.

16:11 December 13

सदन की करवाई भोजनावकाश के बाद शुरु
सदन में वॉकआउट के बाद वापिस लौटे कांग्रेस विधयाक.
नियम 130 के तहत सदन में हो रही चर्चा.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में रखा प्रस्ताव.
आज प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपका तो राम भी जय राम है फिर भी रेप के मामले बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुख्ता बाते सदन में रखें. 
अग्निहोत्री बोले गुड़िया के परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिला है. 
इन मामलों पर विचार करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं नहीं हो सकें.
सदन में हो रही चर्चा पर बोले सुजानपुर के विधयाक राजेंन्द्र राणा
महिला उत्पीड़न पर राजनीति उचित नहीं है.
सदन में बोले राणा- 2 सालों में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. 
ऐसे मामलों की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज हो, पुलिस नहीं दर्ज करती एफआईआर.
आज नशे के मामले बढ़ रहे हैं. नशे से निपटना भी जरूरी है. 
कैबिनेट में भी महिला अधिकारी रो रही हैं जो कि उचित नहीं है.
आज समाज को जागरूक करने की जरूरत है.

16:11 December 13

सदन में सूक्ष्म लघु उद्योग और माध्यम उधम सरलीकरण विधेयक सदन में पारित

सदन में सूक्ष्म लघु उद्योग और माध्यम उधम सरलीकरण विधेयक पर हो रही चर्चा.
विपक्ष के विधयाकों ने लगाए नारे, हिमाचल को बेचना बन्द करो.
विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट।
सदन के बाहर आकर विपक्ष की नारेबाजी.
माकपा विधयाक राकेश सिंघा ने भी किया वॉकआउट.
सदन की करवाई 2 :40 के लिए स्थगित.

14:41 December 13

नियम 62 के तहत विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सदन में सवाल उठाया. विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण के मुद्दे को लेकर उठाया. इसके साथ ही विक्रमादित्य ने जंगलों में आग और बढ़ती ट्रैफिक समस्या सम्बंधी सवाल भी उठाया. विक्रमादित्य ने कार पुलिंग का भी सदन में सुझाव दिया.

विक्रमादित्य के सवाल का जवाब देते हुए वनमंत्री गोविंद सिंह ने विधायक के सुझाव और सवाल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल का 55 हजार 673 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है और 67 हजार वर्ग किलोमीट में वन क्षेत्र है. 20 फीसदी इलाके में बर्फ ही पड़ी रहती है. गोविंद सिंह ने कहा कि साल 2005 में वाहनों की संख्या थी. साल 2005 में टू-व्हीलर 5 हजार 523 थे और फोर व्हीलर 10 हजार 73 थे. आज के समय में 59 हजार से भी ज्यादा टू-व्हीलर हो गए हैं. जबकि साढ़े 5 लाख के करीब फोर-व्हीलर वाहन हैं.

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि 3800 गाड़ियां सरकारी हैं. इससे प्रदूषण निश्चित तौर पर बढ़ रहा है. हालांकि सरकारी स्तर पर इसका प्रभाव 0.42 फीसदी ही है. विदेश-देश के पर्यटकों के आने से ये समस्या और बढ़ जाती है. इसे देखते हुए सचिवालय के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं. वहीं, डॉक्टर्स यूनियनों ने भी इलेक्ट्रिक बसों की मांग की है.

गोविंद सिंह ने कहा किसरकारी क्षेत्र में बदलाव हो रहा है. सरकारी कर्मचारी प्रदूषण रोकने के लिए आगे आ रहे हैं. इसके साथ ही सरकार ने भी कारगर कदम उठाए हैं. रोप वे और इलेक्ट्रिक रैपिड सिस्टम यूनिट का भी गठन किया है. इस सिस्टम के तहत भी प्रदेश में ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा. ताकि प्रदूषण को और ज्यादा मात्रा में कम  किया जा सके.
 

12:08 December 13

सदन में सुजानपुर के विधयाक राजेन्द्र राणा ने रोजगार को लेकर सवाल पूछा. इसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सूचना एकत्रित हो रही है. राजेन्द्र राणा बोले सवालों का जवाब नहीं दे पा रही सरकार. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि समझ नहीं आ रही कि सरकार जवाब क्यों नहीं दे पा रही है. नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए सीएम जयराम ने कहा कि सदन में जब इन विषयो में महत्वपूर्ण चर्चा होती है, तब माननीय सदस्य सदन में मौजूद नहीं होते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रश्न का जवाब है और सरकार दे रही है.

11:28 December 13

LIVE: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन, सदन की कार्यवाही जारी

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन में पक्ष-विपक्ष के विधायक मौजूद हैं. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. 

18:27 December 13

सदन की कार्यवाही शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

सदन के अंदर बोले शिक्षा मंत्री .
नियम 130 के तहत हो रही चर्चा पर बोले शिक्षा मंत्री.
महिला उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए सरकार उठा रही कदम.
आज शिक्षा में संस्करों की कमी आ रही है. 
सोशल मीडिया पर भी लगाम लगाने की जरूरत है. 
स्कूलों में मोबाइल फोन बंद किया जाए इस के लिए प्रवधान केरेंगे. 
सदन में 130 के तहत चर्चा में बोले सीएम
नेता प्रतिपक्ष ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव सदन में लाया है.
महिला उत्पीड़न देश का ही नहीं बलिक विश्व का मुद्दा बन चुका है. 
सीएम बोले पहले संस्करों की तादाद अधिक थी. 
आज कानून अधिक बना दिये है लेकिन नैतिकता का अभाव बढ़ता जा रहा है. 
आज के युग मे तकनीक का लाभ भी है और नुकसान भी है. 
आज खाना छोड़ सकते हैं, लेकीन तकनीक को छोड़ पाना मुश्किल है. 
महिला उत्पीड़न की एक वजह बढ़ती हुई तकनीक का कारण भी है. 
महिला उत्पीड़न के मामले हर सरकार के समय बढ़े है.
महिला उत्पीड़न के मामले बड़े है इस बात से मना नहीं किया जा सकता है.
2018 -19 में 3145 मामले दर्ज किए गये महिला उत्पीड़न के. 
हमे समाज मे सुधार करने की जरूरत है.
हमने गुड़िया हेल्पलाइन ओर शक्ति एप के माध्यम से प्रयास किये हैं.
सरकाघाट की घटना से सिख लेना जरूरी है. 
ऐसा कार्य जो लोग करते है उनके हम सख्त खिलाफ है.
देवी-देवताओं के नाम पर ऐसी घटनाएं उचित नही है. 
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
मिलकर काम करना होगा इन मामलो से निपटने के लिए.
महिलाओं के प्रति हमारे समान में बढ़ोतरी होनी चाहिए.
शिक्षा संस्थानों में हो रही ऐसी घटनाएं चिंता का विषय.
जहां भी इस प्रकार की घटनाएं होती है वहा सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ऐसे मामलों को रोकने के लिए भी चिंतन करने की आवश्यक्ता है.
आज प्रदेश में बेटियां हमारा नाम रोशन कर रही है.
ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हम हमेशा तैयार.

16:11 December 13

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर सदन में चर्चा

सदन में हो रही चर्चा पर बोले नूरपुर के विधयाक राकेश पठानिया
आज सरकार को मुख्यमंत्री को इन मामलों पर मजबूत करने की जरूरत है.
आज मोबाइल का कहीं न कहीं नकरात्मक असर भी आ रहे हैं.
भाजपा और कांग्रेस से ऊपर उठ कर हमें आगे आना होगा.

16:11 December 13

सदन की करवाई भोजनावकाश के बाद शुरु
सदन में वॉकआउट के बाद वापिस लौटे कांग्रेस विधयाक.
नियम 130 के तहत सदन में हो रही चर्चा.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में रखा प्रस्ताव.
आज प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपका तो राम भी जय राम है फिर भी रेप के मामले बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुख्ता बाते सदन में रखें. 
अग्निहोत्री बोले गुड़िया के परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिला है. 
इन मामलों पर विचार करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं नहीं हो सकें.
सदन में हो रही चर्चा पर बोले सुजानपुर के विधयाक राजेंन्द्र राणा
महिला उत्पीड़न पर राजनीति उचित नहीं है.
सदन में बोले राणा- 2 सालों में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. 
ऐसे मामलों की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज हो, पुलिस नहीं दर्ज करती एफआईआर.
आज नशे के मामले बढ़ रहे हैं. नशे से निपटना भी जरूरी है. 
कैबिनेट में भी महिला अधिकारी रो रही हैं जो कि उचित नहीं है.
आज समाज को जागरूक करने की जरूरत है.

16:11 December 13

सदन में सूक्ष्म लघु उद्योग और माध्यम उधम सरलीकरण विधेयक सदन में पारित

सदन में सूक्ष्म लघु उद्योग और माध्यम उधम सरलीकरण विधेयक पर हो रही चर्चा.
विपक्ष के विधयाकों ने लगाए नारे, हिमाचल को बेचना बन्द करो.
विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट।
सदन के बाहर आकर विपक्ष की नारेबाजी.
माकपा विधयाक राकेश सिंघा ने भी किया वॉकआउट.
सदन की करवाई 2 :40 के लिए स्थगित.

14:41 December 13

नियम 62 के तहत विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सदन में सवाल उठाया. विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण के मुद्दे को लेकर उठाया. इसके साथ ही विक्रमादित्य ने जंगलों में आग और बढ़ती ट्रैफिक समस्या सम्बंधी सवाल भी उठाया. विक्रमादित्य ने कार पुलिंग का भी सदन में सुझाव दिया.

विक्रमादित्य के सवाल का जवाब देते हुए वनमंत्री गोविंद सिंह ने विधायक के सुझाव और सवाल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल का 55 हजार 673 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है और 67 हजार वर्ग किलोमीट में वन क्षेत्र है. 20 फीसदी इलाके में बर्फ ही पड़ी रहती है. गोविंद सिंह ने कहा कि साल 2005 में वाहनों की संख्या थी. साल 2005 में टू-व्हीलर 5 हजार 523 थे और फोर व्हीलर 10 हजार 73 थे. आज के समय में 59 हजार से भी ज्यादा टू-व्हीलर हो गए हैं. जबकि साढ़े 5 लाख के करीब फोर-व्हीलर वाहन हैं.

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि 3800 गाड़ियां सरकारी हैं. इससे प्रदूषण निश्चित तौर पर बढ़ रहा है. हालांकि सरकारी स्तर पर इसका प्रभाव 0.42 फीसदी ही है. विदेश-देश के पर्यटकों के आने से ये समस्या और बढ़ जाती है. इसे देखते हुए सचिवालय के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं. वहीं, डॉक्टर्स यूनियनों ने भी इलेक्ट्रिक बसों की मांग की है.

गोविंद सिंह ने कहा किसरकारी क्षेत्र में बदलाव हो रहा है. सरकारी कर्मचारी प्रदूषण रोकने के लिए आगे आ रहे हैं. इसके साथ ही सरकार ने भी कारगर कदम उठाए हैं. रोप वे और इलेक्ट्रिक रैपिड सिस्टम यूनिट का भी गठन किया है. इस सिस्टम के तहत भी प्रदेश में ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा. ताकि प्रदूषण को और ज्यादा मात्रा में कम  किया जा सके.
 

12:08 December 13

सदन में सुजानपुर के विधयाक राजेन्द्र राणा ने रोजगार को लेकर सवाल पूछा. इसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सूचना एकत्रित हो रही है. राजेन्द्र राणा बोले सवालों का जवाब नहीं दे पा रही सरकार. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि समझ नहीं आ रही कि सरकार जवाब क्यों नहीं दे पा रही है. नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए सीएम जयराम ने कहा कि सदन में जब इन विषयो में महत्वपूर्ण चर्चा होती है, तब माननीय सदस्य सदन में मौजूद नहीं होते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रश्न का जवाब है और सरकार दे रही है.

11:28 December 13

LIVE: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन, सदन की कार्यवाही जारी

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन में पक्ष-विपक्ष के विधायक मौजूद हैं. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. 

Intro:Body:

dharamshala live


Conclusion:
Last Updated : Dec 13, 2019, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.