कांगड़ा: पौंग डैम में पानी खतरे का निशान पार कर चुका है. बीबीएमबी प्रशासन बुधवार शाम पौंग डैम से पानी छोड़ेगा. इसके लिए बीबीएमबी प्रशासन ने एक पत्र जारी कर कांगड़ा और पंजाब के होशियारपुर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है.
पौंग डैम से 19 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. यह पानी टरबाइन और स्पिलवे के माध्यम से छोड़ा जाएगा. बता दें कि भारी बारिश के कारण पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था. इसके बाद बीबीएमबी तकनीकी कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया था कि पौंग डैम में 1387 फीट से अधिक पानी नहीं भरा जा सकता है. बारिश के कारण जलस्तर यहां तक पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में पानी छोड़ा जाएगा. वर्तमान में पौंग डैंम का जलस्तर 1387 फीट क्रॉस कर चुका है. ऐसे में बीबीएमबी ने पानी छोड़ने का निर्णय लिया है. वहीं, प्रशासन ने पोंग डैम के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: आर्मी रे एक जवाने अपनी 10 वर्षीय बच्चीया पर चाकू ने कीतया हमला