ज्वालामुखी: कोरोना संकट में जगोठा और घुरकाल पंचायत के 3 गांव में पिछले 3 महीनों से पानी की किल्लत चल रही है. बाग, बगैहड़ और पंत क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट करते हुए जलशक्ति विभाग को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा. लोगों ने चेताया कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सभी लोग विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे.
वहीं, महिलाओं ने बताया कि पिछले 3 महीनों से उन्हें पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार विभागीय कर्मचारियों को भी समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है बावजूद इसके अभी तक समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है.
लोगों का आरोप है कि जल शक्ति विभाग की ओर से हर तीसरे दिन पानी की आपूर्ति मात्र 15 मिनट के लिए दी जाती है. सिर्फ 15 मिनट के लिए पानी आने के कारण लंबी-लंबी कतारों में लगे बहुत सारे लोगों को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि कई बार तो तीसरे दिन भी पानी नही आता है.
वहीं, जलशक्ति विभाग के जेई सुभाष शर्मा ने कहा कि तीन गांव बाग, बगैहड़ व पंत में पानी की समस्या का मामला उनके ध्यान में है. उन्होंने कहा कि एक पाइप रोड़ के बीच मे आ गई है, जिसके चलते ये समस्या पेश आई है, उस पाइप को बाईपास किया जा रहा है. एक दो दिनों में गांव में पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ससुर पर लगा अपनी विधवा बहू को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल