धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री पद और संसद के 45 सदस्यों को चुनने के लिए तिब्बती समुदाय के लोग 11 अप्रैल को मतदान करेंगे. इसी के साथ 14 मई को इस चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
तिब्बती प्रधानमंत्री के लिए होगी वोटिंग
17वीं निर्वासित तिब्बती संसद के अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. 11 अप्रैल को दुनिया भर के करीब 25 देशों में सिक्योंग यानी प्रधानमंत्री और संसद के 45 सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के चुनावी नतीजों के बाद अब प्रधानमंत्री पद के लिए पेंपा सेरिंग और केलसंग दोरजे आकत्संग में मुकाबला होगा.
14 मई को घोषित कर दिए जाएंगे नतीजे
दूसरे चरण के मतदान में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, नार्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूके, जापान, नेपाल, अमेरिका, रूस, ताइवान सहित भारत के कई हिस्सों में तिब्बती लोग नए प्रधानमंत्री के लिए मतदान करेंगे. इसी के साथ 14 मई को इस चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भूख से आजादी के नायक हैं शिमला के सरबजीत, एक मुट्ठी अन्न के मंत्र से परास्त किया भूख का 'दानव'