कांगड़ा: पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में उपमंडल देहरा के बाशिंदों को हो रही दिक्कतों को लेकर कांग्रेस पार्टी चिंतित है. उन्होंने देहरा की खस्ताहाल स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को लेकर भाजपा घंटियां बजाने व दीपक जलाने तक ही सीमित रही है.
कोरोना पीड़ितों के इलाज में हो रही आना कानी
विप्लव ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के झाड़ फूंक व टोने-टोटकों से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का खमियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है. उपमंडल देहरा में आयुर्वेद अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की मांग कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरजोर तरीके से उठाई गई थी. जिसके बाद प्रदेश की सरकार ने आधे-अधूरे कदम तो उठाए, लेकिन असलियत में कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए अभी तक किसी भी तरह के चिकित्सीय उपकरण और दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई है.
कोरोना काल में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल
उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय देहरा के आयुर्वेद अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के उपरांत अभी अब तक प्रदेश सरकार द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, ऑक्सीमीटर व पर्याप्त मात्रा में बेड भी उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही का भुगतान उपमंडल देहरा की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कोरोना काल में प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 60 नए ऑक्सीजन पोर्ट का किया शुभारंभ