धर्मशाला: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपन सिंह परमार ने कर्नाटक में कुमार स्वामी की सरकार गिरने पर कहा कि गठबंधन से कुछ महीनों से यह सरकार चल रही थी परमार ने कहा कि यह नाम मात्र की सरकार थी लोगों को इस सरकार की ना कोई उपलब्धि दिख रही थी और ना यह सरकार दिख रही थी.
परमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों कि अगर बात की जाए तो वहां पर अधिकतर लोकसभा सीटों पर भाजपा के सांसद जीते और उन पर जनता ने विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरे दल के कुछ विधायकों ने उस गठबंधन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी और इस सरकार को उन्होंने कर्नाटक के हित में नहीं देखा और बाद में यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में गई.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि यह जो अभी तक गठबंधन था यह गिरा है और लोकतंत्र पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. विपिन सिंह परमार ने कर्नाटक की जनता को बधाई दी है.