पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना संक्रमितों का कुशलक्षेम जानने रविवार को खुद सिविल अस्पताल थुरल पहुंचे. यहां उन्होंने कोविड-19 संक्रमित लोगों से बात की और यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की. विपिन सिंह परमार ने संक्रमित लोगों के उपचार के लिये सरकार द्वारा हर संभव सहायता की प्रतिबद्धता जताते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
कोविड-19 से पूरा विश्व प्रभावित
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोविड-19 से पूरा विश्व बुरी तरह प्रभावित है. प्रदेश में भी कोविड की दूसरी लहर का व्यापक असर देखने में आया है. उन्होंने कहा कि हमारे चिकित्सक, नर्सेज एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पूरी तन्मयता से दिन रात संक्रमितों के उपचार में लगे हैं. इसके अलावा आशा वर्कर होम आइसोलेशन में रखे लोगों का ध्यान रख रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग दिन रात कोविड संक्रमितों को बचाने में लगे
विपिन सिंह परमार ने कहा कि वैश्विक संकट में चिकित्सकों, नर्सेज, सफाई कर्मचारियों, आशा वर्करों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और प्रशासन की निःस्वार्थ मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के लोग बिना आराम दिन रात कोविड संक्रमितों को बचाने में लगे हैं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सकों, नर्सेज के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता और दवाइयों की जानकारी हासिल करने के साथ आशा वर्करों को होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना संक्रमित के लिये दवाई और ऑक्सीमीटर और पीपीई किट इत्यादि की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को भरोसा दिलाया कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है.
संक्रमितों के प्रति संवेदनशीलता जरूरी
विपिन सिंह परमार ने कहा कि लोग कोरोना के कारण असमय मौत का ग्रास बन रहे हैं. कोरोना संक्रमण से निधन के बाद कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार पीड़ित परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती का कार्य बन रहा है. यह समाज और प्रदेश के लिए बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हैं. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशील होने की जगह लोग उनसे दूर भाग रहे हैं.
6 करोड़ से बनेगा थुरल अस्पताल का अतिरिक्त भवन
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सिविल हॉस्पिटल थुरल के 6 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि थुरल अस्पताल को 100 बिस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत करने के उपरांत यहां अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है.
इसके बाद विपिन सिंह परमार ने थुरल बछवाई सड़क निर्माण और न्यूगल नदी में साढ़े 10 करोड़ की लागत बनने वाले पुल के कार्य और हमीरपुर पालमपुर सड़क मार्ग पर मोल खड्ड पर बैरघट्टा के पास 9 करोड़ 40 लाख से निर्मित होने वाले पुल के कार्य का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग इनको समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें: शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!