ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी के मिनी सचिवालय परिसर में बेवजह वाहनों को पार्क करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये बात डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने कही है. इसी के चलते पिछले 6 दिनों में 150 वाहनों के चालान किए गए हैं.
दरअसल, ज्वालामुखी के मिनी सचिवालय परिसर में कई कार्यालय है. यहां पर लोग अक्सर अपने वाहनों को पार्क करके शहर में घूमने चले जाते हैं, जिससे यहां अधिकारियों की गाड़ियां पार्क करना कई बार मुश्किल हो जाता है. कई बार मिनी सचिवालय में भारी संख्या में वाहनों के पार्क होने पर अधिकारियों को अपनी गाड़ी खड़ी करने में भी मुश्किल हो जाती है.
इस संदर्भ में डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने सबको सूचित किया है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के मिनी सचिवालय में बिना किसी कारण के वाहन पार्क कर चले जाने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उक्त व्यक्ति के वाहन का चालान किया जाएगा.
डीएसपी ज्वालामुखी ने कहा कि मिनी सचिवालय में काम से आने पर ही परिसर में गाड़ी को पार्क करें. सचिवालय में काम न होने की स्थिति में वाहन पार्क करने पर प्रतिबंध है. इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यही नहीं एमबी एक्ट के नियमों की अवहेलना करने पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. बेवजह सड़कों पर घूमने व बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करने वालों के भी पुलिस चालान काट रही है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की 138वीं जयंती, स्वतंत्रता सेनानी और लेखक थे 'बुलबुल-ए-पहाड़'
ये भी पढ़ें: बारिश और तूफान से दुकान पर गिरा सफेदे का पेड़, 4 लोग घायल