धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2021 में आयोजित की जाने वाली दसवीं और +2 की परीक्षाओं (नियमित व एचपीएसओएस) से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु प्रदेश भर के 45 उत्तर पुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केंद्र के लिए विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य हेतु बोर्ड ने निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों से हेड व सब एग्जामिनर की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन सहमति पत्र आमंत्रित किए हैं जिसका लिंक संबंधित स्कूल की यूजर आईडी में उपलब्ध करवा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बोर्ड के नियमानुसार मुख्य परीक्षक के लिए सरकारी स्कूल के नियुक्त नियमित अध्यापक व प्राध्यापक को संबंधित विषय को पढ़ने का अनुभव कम से कम 10 वर्ष होना चाहिए जबकि उप परीक्षक के लिए सरकारी स्कूलों के नियमित पैरा अध्यापक और अनुबंध के आधार पर नियुक्त अध्यापक व प्राध्यापक को संबंधित विषय को पढ़ने का अनुभव कम से कम 3 वर्ष होना चाहिए.
इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूल में नियुक्त पीटीए अथवा एसएमसी शिक्षक और बोर्ड से संबद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में लगातार कार्यरत अध्यापक व प्राध्यापक जोकि संबंधित विषय को पढ़ने का काम से कम 4 वर्ष का अनुभव रखते हैं वह स्नातक स्तर तक स्वयं पढ़ा हो उप परीक्षक के लिए पात्र होंगे.
ऑनलाइन सहमति पत्र अपलोड करें पुस्तिका
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पात्र अध्यापक व प्राध्यापक 31 मार्च 2021 तक संबंधित स्कूल की यूजर आईडी के माध्यम से संबंधित विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए मुख्य उपपरीक्षक के लिए ऑनलाइन सहमति पत्र अपलोड कर सकते हैं, यदि तकनीकी कारणों से उक्त सहमति पत्र को ऑनलाइन अपलोड नहीं हो पा रहा है तो ऐसी स्थिति में निर्धारित प्रमाण पत्र को बोर्ड कार्यालय अथवा नजदीकी पुस्तक वितरण एवं सूचना केंद्र में दस्ती तौर पर 20 मार्च 2021 तक जमा करवाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका