ETV Bharat / state

कांगड़ा बस स्टैंड पर चोरी-छुपे रुके थे 2 युवक, पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर भेजा - कर्फ्यू में ढील

कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन में कई लोग कांगड़ा बस स्टैंड में पिछले 4 दिन से चोरी-छिपे बस स्टैंड में रह रहे थे. पुलिस ने कांगड़ा बस स्टैंड से दोनों युवकों को हिरासत में लिया और जांच के बाद इन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.

secretly in bus stand
बस स्टैंड में चोरी छुपे रुके थे दो युवक.
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:16 PM IST

कांगड़ा: कोरोना वायरस के बीच पूरा प्रदेश लॉकडाउन हैं. वहीं, इस लॉकडाउन में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने घरों को जाना चाहते थे और बीच रास्ते में ही फंस गए.

ऐसा ही एक मामला कांगड़ा बस स्टैंड में देखने को मिला, जहां दो युवक पिछले 4 दिन से चोरी-छिपे बस स्टैंड में रह रहे थे. इन दोनों युवकों को बीती रात पुलिस की मदद से छेब स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.

वीडियो.

डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर दो युवक पिछले चार दिन से रह रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने कांगड़ा बस स्टैंड से दोनों युवकों को हिरासत में लिया और जांच के बाद इन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया.

उन्होंने बताया कि एक युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और कांगड़ा में किसी ठेकेदार के पास काम करता था. वहीं, दूसरा युवक धर्मशाला के नजदीकी गांव घरोह का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि छतीसगढ़ का युवक बस स्टैंड आया था और कर्फ्यू में ढील मिलने पर अपने घर जाने की सोच रहा था. वहीं, घरोह का रहने वाला युवक भी काम शुरू होने की गलतफहमी के कारण कांगड़ा आया था और यहीं फंस गया.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस युवकों के बयानों के आधार पर तथ्यों की जांच कर रही है. डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि जांच में यह युवक दोषी पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा.

कांगड़ा: कोरोना वायरस के बीच पूरा प्रदेश लॉकडाउन हैं. वहीं, इस लॉकडाउन में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने घरों को जाना चाहते थे और बीच रास्ते में ही फंस गए.

ऐसा ही एक मामला कांगड़ा बस स्टैंड में देखने को मिला, जहां दो युवक पिछले 4 दिन से चोरी-छिपे बस स्टैंड में रह रहे थे. इन दोनों युवकों को बीती रात पुलिस की मदद से छेब स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.

वीडियो.

डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर दो युवक पिछले चार दिन से रह रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने कांगड़ा बस स्टैंड से दोनों युवकों को हिरासत में लिया और जांच के बाद इन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया.

उन्होंने बताया कि एक युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और कांगड़ा में किसी ठेकेदार के पास काम करता था. वहीं, दूसरा युवक धर्मशाला के नजदीकी गांव घरोह का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि छतीसगढ़ का युवक बस स्टैंड आया था और कर्फ्यू में ढील मिलने पर अपने घर जाने की सोच रहा था. वहीं, घरोह का रहने वाला युवक भी काम शुरू होने की गलतफहमी के कारण कांगड़ा आया था और यहीं फंस गया.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस युवकों के बयानों के आधार पर तथ्यों की जांच कर रही है. डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि जांच में यह युवक दोषी पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.