कांगड़ा: पुलिस हिरासत में युवक की आत्महत्या के मामले में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. यह दोनों कर्मी उस समय ड्यूटी पर थे. एसपी ने युवक के परिजनों को मामले की न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम नूरपुर की बजाय टांडा मेडिकल कॉलेज में होगा और उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी.
एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच नहीं करेगी और अब मामले की न्यायिक जांच होगी. इससे पहले गुस्साए परिजनों व गांववालों ने डमटाल थाने पर पथराव किया. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने पठानकोट-जालंधर-दिल्ली हाईवे को भी जाम कर दिया था. हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ी थी.
बता दें कि भदरोया निवासी आकाश कुमार को पुलिस ने चिट्टे सहित गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा था. इसी दौरान आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन और डीएसपी नूरपुर साहिल अरोडा दल बल सहित मौके पर पहुंच गए थे. एसपी ने जहां दो पुलिस कर्मियों को ससपेंड कर दिया गया हैं. वहीं, लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को भी शक के घेरे में देख रहे हैं.