पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी कांगड़ा-चम्बा लोक सभा क्षेत्र के सभी चार संगठनात्मक जिलों व 18 मंडलों के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश बीजेपी के महामंत्री एवं त्रिलोक कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस विशेष बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई जिसके तहत एक विशेष संगठनात्मक अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत उन पोलिंग बूथों को चयनित किया जाएगा जिनमें अनुसूचित जाति की आबादी 25 फीसदी से ज्यादा है.
ऐसे पोलिंग बूथों पर 5 एक्टिव कार्यकर्ता अनुसूचित जाति से जोड़े जाएंगे उन के माध्यम से अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रमों को नीचे तक उतारा जाएगा. इस मौके पर इस अभियान के लिए प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व डायरेक्टर एग्रीकल्चर डॉक्टर एचएस नूर को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए और उन्होंने कहा की इन योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिले इसके लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसनी चाहिए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची बनाएं वह उनसे संपर्क करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारे उन्होंने कार्यकर्ताओं से उन लोगों की भी सूची बनाने का आग्रह किया है जो अभी भी अभावग्रस्त है. उनकी सूची बने और उन तक भी योजनाओं का लाभ मिले.
बैठक को कांगड़ा-चंबा लोक सभा क्षेत्र के विस्तारक राम प्रकाश पटियाल ने भी संबोधित किया उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा को 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी तैयार रहने के लिए आह्वान किया उन्होंने यह भी कहा कि 2017 में अनुसूचित जाति वर्ग की विशेष सहायता से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी है.