कांगड़ा: नूरपुर के कस्वा जसूर में पंजाब से आ रहे व्यापारियों ने विधायक राकेश पठानिया का धन्यावाद किया. दरअसल कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला रहे थे कि इन व्यापारियों को हिमाचल में आने के लिए पैसे की डिमांड की गई थी. शनिवार को पंजाब से आ रहे व्यापारियों ने विधायक राकेश पठानिया का धन्यावाद किया और कहा कि विधायक राकेश पठानिया ने हमारी हिमाचल में आने के लिए मदद की है.
व्यापारियों ने कहा कि किसी भी व्यापारी ने विधायक को किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं दिया है और न ही विधायक द्वारा ऐसी कोई डिमांड की गई थी. कुछ शरारती तत्वों की ओर से गलत अफवाह फैलाई जा रही है. विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि स्थानीय दुकानदार या जो बाहर से दुकानदार आ रहा है ये कोई आपस मे दुश्मन नही हैं.
विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे बीच गलतफहमी पैदा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों में लगभग 72 हजार लोग हिमाचल में प्रवेश करेंगे. ये सभी हमारे हिमाचली भाई हैं.
पठानिया ने कहा पंजाब और हिमाचल दो सगे भाई की तरह है. ये रिश्ता न टूट सकता है और न ही टूटने दिया जाएगा. कुछ लोग जो इसे तोड़ने का प्रयास करेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई राजनीति बर्दाश नही होगी.