नूरपुर: कोरोना वायरस में लगे कर्फ्यू के दौरान नूरपुर के साथ लगते पंजाब पठानकोट के बॉडर एरिया कंडवाल में प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सख्ती देखने को मिल रही है. पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखे हुए है.
हर आने जाने वाले को ई-पास और डॉक्टरी जांच के बाद ही प्रदेश में प्रवेश करने दिया जा रहा है. एएसआई कुलजीत परमार ने बताया कि पहले मैन्यूल पास वाली गाड़ियों को जाने देते थे, लेकिन प्रशासन की ओर से अब ई-पास हो गए है. इसमें क्यू आर कोर्ड होने के कारण पास को स्कैन किया जाता है और उसके बाद ही आश्वस्त होने के बाद उन्हें प्रदेश में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग से सेवाएं दे रहे डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि थर्मल गन से शरीर के टेम्परेचर को रिकॉर्ड किया जाता है. नॉर्मल टेम्परेचर 98.6 डिग्री, इसमें अगर टेम्परेचर ठीक है तो व्यक्ति को आगे जाने दिया जाता है नही तो उस व्यक्ति को वहीं से वापस कर दिया जाता है, हर आने जाने वाले व्यक्ति का थर्मल गन द्वारा चेक किया जाता है.