धर्मशाला: कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. निगम कार्यालय में आने-जाने वाले हर व्यक्ति का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से हाल ही में नगर निगम को थर्मल स्कैनर और पीपीई किट भी मुहैया करवाई गई है.
नगर निगम की ओर से फील्ड में जाने वाले स्टाफ को कोरोना से बचाव के लिए उपकरण दिए गए हैं. इसके अलावा रोटरी क्लब ने निगम को हर आने-जाने वाले व्यक्ति का टेंपरेचर चेक करने के लिए थर्मल स्कैनर और 5 पीपीई किट भी मुहैया करवाई है.
नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम एरिया में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से कचरे को उठाने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. इस कचरे को अलग से गड्ढा कर उसमें दबाया जाता है. शहर के सार्वजनिक स्थानों पर रोजाना सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके अलावा शहरवासियों को कोरोना के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है.
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नगर निगम स्टाफ के कई अधिकारी, कर्मचारी फील्ड में जाते हैं, जिनकी शारीरिक सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं. रोटरी क्लब ने धर्मशाला नगर निगम को थर्मल स्कैनर दिया है, जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है.