धर्मशाला: पुलिस थाना मैक्लोडगंज के अंतर्गत मनियाला गांव के नाले में मावा गांव के युवक का शव मिलने पर परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. बुधवार को मृतक युवक के परिजनों ने एसपी को इस संबंध में लिखित शिकायत पत्र सौंपा.
परिजनों का कहना है कि मृतक युवक नीरज 26 अप्रैल से लापता था, लेकिन उसका मोबाइल एक्टिव था, जबकि 27 अप्रैल को उसका शव नाले में बरामद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथ जो भी युवक थे, उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाए, जिससे कि यह पता चल सके कि नीरज की मौत कैसे हुई है.
परिजनों का कहना है कि मृतक की कैप और स्कूटी की चाबी सही तरीके से रखी हुई पाई गई, जबकि उसका शव नाले में मिला. परिजनों ने एसपी को लिखित शिकायत पत्र सौंपकर इस मामले में गंभीरता से जांच करके न्याय दिलाने की मांग की है.
27 अप्रैल की दोपहर शव बरामद हुआ था
मृतक युवक के चाचा स्वरूप कुमार ने कहा कि उनके भतीजे का शव नाले में मिला था. हमारी पुलिस प्रशासन से गुहार है कि हमें न्याय दिलाया जाए. उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा 26 अप्रैल से लापता था, लेकिन उसका फोन चल रहा था और 27 अप्रैल की दोपहर उसका शव बरामद हुआ था, जिसकी शिकायत मैक्लोडगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए हमें न्याय दिलाया जाए.
वहीं, एएसपी जिला कांगड़ा दिनेश कुमार ने कहा कि 26-27 अप्रैल को मृतक नीरज की माता ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में शिकायत की थी. जिस पर पुलिस कर्मी युवक को ढूंढने गए थे, जिस पर युवक का शव नाले में मिला था. मैंने खुद मौका देखा था और फारेंसिक लैब की टीम भी गई थी. शव का पोस्टमार्टम करवाकर बिसरा भी प्रिजर्व करवाया है. जो भी साक्ष्य मिले हैं, उन्हें केमिकल जांच हेतू फारेंसिक लैब भेजा गया है.
मामले की जांच की जा रही है
मृतक सहित जिन दो लड़कों द्वारा उसके साथ शराब पीना पाया जा रहा है, उनके मोबाइल लेकर फारेंसिक लैब भेजे हैं. मोबाइल डाटा एनेलसिस करने उपरांत जो भी सामने आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. जो भी इसमें सच्चाई होगी, उसे सामने लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BREAKING: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द