ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मालिक के संपर्क में आने से कर्मी संक्रमित, अर्धसैनिक बल के 5 जवान भी पॉजिटिव - कांगड़ा न्यूज

कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के दस मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव आने के बाद इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 492 मामले हो चुके हैं, जिसमें 368 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 120 एक्टिव केस हैं.

टांडा मेडिकल कॉलेज (फाइल फोटो)
टांडा मेडिकल कॉलेज (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:19 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के दस मामले सामने आए हैं. 10 कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में से 9 लोग पहले ही होम क्वारंटाइन में रह रहे है और एक व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.

पॉजिटिव मालिक के संपर्क में आने से एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है. यह इंदौरा के भंदूखर गांव का रहने वाला है. पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.

वहीं, गगल के बनोई गांव के 39, 31 व 40 वर्षीय तीन अर्धसैनिक बल के जवान संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ से आए तियारा पंचायत के 60 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 50 साल की पत्नी और 27 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है.

दोनों पति और पत्नी को कोविड अस्पताल धर्मशाला व बेटे को डाढ़ में भर्ती किया गया है. वहीं, शाहपुर के छतड़ी का एक 38 वर्षीय अर्धसैनिक बल का जवान भी संक्रमित पाया गया है. यह 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ से आया था.

इसके अलावा फतेहपुर के नरुं गांव का 40 वर्षीय सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो 25 जुलाई को लेह से आया था. वहीं, 30 जुलाई को लुधियाना (पंचाब) से लौटा शाहपुर के मंजग्रां गांव का 49 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है.

पॉजिटिव आने के बाद इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 492 मामले हो चुके हैं, जिसमें 368 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 120 एक्टिव केस हैं.

स्वस्थ हुए लोगों में जीया गांव का 49 वर्षीय, कूकेना गांव का 30 साल का पुरुष व आलमपुर का 53 वर्षीय व्यक्ति है. वहीं, रीट गांव के 60 वर्ष की महीला, 31 साल की महीला व छह साल के बच्चा भी कोरोना से स्वस्थ हुआ है. इसके अलावा कुल्थी गांव की छह साल की बच्ची और सीएसआईआर पालमपुर की एक 28 वर्षीय शोधकर्ता ने भी कोरोना को मात दी है.

ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के दस मामले सामने आए हैं. 10 कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में से 9 लोग पहले ही होम क्वारंटाइन में रह रहे है और एक व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.

पॉजिटिव मालिक के संपर्क में आने से एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है. यह इंदौरा के भंदूखर गांव का रहने वाला है. पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.

वहीं, गगल के बनोई गांव के 39, 31 व 40 वर्षीय तीन अर्धसैनिक बल के जवान संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ से आए तियारा पंचायत के 60 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 50 साल की पत्नी और 27 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है.

दोनों पति और पत्नी को कोविड अस्पताल धर्मशाला व बेटे को डाढ़ में भर्ती किया गया है. वहीं, शाहपुर के छतड़ी का एक 38 वर्षीय अर्धसैनिक बल का जवान भी संक्रमित पाया गया है. यह 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ से आया था.

इसके अलावा फतेहपुर के नरुं गांव का 40 वर्षीय सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो 25 जुलाई को लेह से आया था. वहीं, 30 जुलाई को लुधियाना (पंचाब) से लौटा शाहपुर के मंजग्रां गांव का 49 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है.

पॉजिटिव आने के बाद इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 492 मामले हो चुके हैं, जिसमें 368 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 120 एक्टिव केस हैं.

स्वस्थ हुए लोगों में जीया गांव का 49 वर्षीय, कूकेना गांव का 30 साल का पुरुष व आलमपुर का 53 वर्षीय व्यक्ति है. वहीं, रीट गांव के 60 वर्ष की महीला, 31 साल की महीला व छह साल के बच्चा भी कोरोना से स्वस्थ हुआ है. इसके अलावा कुल्थी गांव की छह साल की बच्ची और सीएसआईआर पालमपुर की एक 28 वर्षीय शोधकर्ता ने भी कोरोना को मात दी है.

ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.