धर्मशाला: कोरोना महामारी के चलते हिमाचल सरकार ने अब पर्यटन कारोबारियों की मदद के लिए लोन स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के अंतर्गत धर्मशाला पर्यटन विभाग के पास अभी तक 23 आवेदन आ चुके हैं. इन आवेदनों में से 10 आवेदनों को विभाग ने मंजूरी भी दे दी है.
इन 10 होटल कारोबारियों को सरकार द्वारा 1 करोड़ 60 लाख की लोन में मदद दी जाएगी, जिसमें पहले दो साल इनकी आधी किश्त सरकार देगी. यह लोन कारोबारियों को 4 साल में वापिस करना है. वहीं, पर्यटन विभाग अधिकारी सुनैना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल कारोबारियों को मदद के लिए लोन स्कीम सरकार ने चलाई है, जिसके तहत सभी होटल मालिकों को मेल के माध्यम से फॉर्म भेज दिया गया है.
सुनैना शर्मा ने कहा कि इस स्कीम का लाभ लेने की चाह रखने वाले लोग अपने कागजात पर्यटन विभाग में जमा करवा सकते हैं. विभाग चैक करने के बाद उनके आवेदन को स्वीकृत करेगा. यह स्कीम सिर्फ रजिस्टर होटल के लिए है.
ये भी पढ़ें: HPBOSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेट शीट