ETV Bharat / state

बारिश-बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में कांगड़ा घाटी, प्रशासन ने पर्यटकों को दी खास हिदायत

जिला कांगड़ा में बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा. वहीं, धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात जारी रहा. जिससे दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. प्रशासन की तरफ से पहले ही यह हिदायत दी गई है कि सर्दियों के मौसम में त्रियुंड समेत अन्य क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक न जाएं.

कांगड़ा में बारिश बर्फबारी
कांगड़ा में बारिश बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:15 PM IST

धर्मशाला: धौलाधार की पहाड़ियों पर सोमवार देर रात से जारी हल्की बर्फबारी और मैदानों में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है. ताजा हिमपात और बारिश के चलते समूची कांगड़ा घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है. हालांकि यह बारिश चंगर क्षेत्र के किसानों के वरदान से कम नहीं है, क्योंकि चंगर क्षेत्र के लोग अपनी अच्छी फसल के लिए बारिश पर ही निर्भर हैं. इसकी वजह यह भी है कि चंगर क्षेत्र में सिंचाई के साधन नहीं हैं. मौजूदा बारिश को कृषि विभाग के अधिकारी भी फसल के लिए सर्वोत्तम मान रहे हैं, क्योंकि यह वह समय है जब बारिश का पानी पौधों से होकर जड़ों तक पहुंचता है और इस समय पानी की पौध को ज्यादा आवश्यकता रहती है.

पहाड़ियों पर हुआ हल्का हिमपात

मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश का दौर बुधवार सुबह भी जारी रहा. सुबह शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई और दिनभर हल्की बौछारें गिरती रहीं. वहीं धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात जारी रहा. जिससे दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. शहरी क्षेत्रों में भी बारिश के चलते कम भीड़ दिखी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादातर घरों में रह रहे हैं या फिर दुकानों के बाहर अलाव जला सेकते नजर आए, ताकि ठंड से बचा जा सके.

वीडियो

पर्यटकों को सावधानी बरतने की हिदायत

जिला कांगड़ा की बात करें तो सर्दियों के मौसम में जनवरी में पहली अच्छी बारिश हुई, जोकि जिलेभर में हुई. इससे खासकर चंगर के किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है, क्योंकि उनके बारिश ही एकमात्र सिंचाई का साधन है. वहीं, प्रशासन की तरफ से पहले ही यह हिदायत जारी कर दी गई है कि सर्दियों के मौसम में त्रियुंड समेत अन्य क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक न जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, क्योंकि हाल ही में गत दिनों हुई बर्फबारी के दौरान करेरी में बाहरी राज्यों के पर्यटक बर्फबारी के चलते फंस गए थे, जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने सुरक्षित निकाल उन्हें उनके घरों को वापस भेजा था. ऐसे में प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर रखा है कि धौलाधार की पहाड़ियों में मौजूद पर्यटन स्थलों में पर्यटक घूमने न जाएं, ताकि वह फंस न जाए.

8 जनवरी को फिर होगी बारिश-बर्फबारी

जिला कांगड़ा में करेरी, त्रियुंड, हिमानी चामुंडा, बीड़-बिलिंग सहित कई ऐसे स्थान हैं जहां अचानक सर्दियों के मौसम में बर्फबारी शुरू हो जाती है. जिससे पर्यटक फंस सकते हैं. हालांकि जब पर्यटक इन स्थलों की ओर रुख करते हैं तो मौसम साफ रहता है, लेकिन जब वह इन स्थलों पर पहुंचते हैं अचानक मौसम खराब हो जाता है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी हो रही है. अगले 24 घंटों में भी यह दौर चलता रहेगा. 7 जनवरी को मौसम के साफ होने का अनुमान है जबकि 8 जनवरी को फिर राज्य में बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 9 से 11 जनवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.

ये भी पढे़ं- बागवानों के लिए बागवानी विभाग के उप निदेशक की सलाह, पौधों पर पानी छिड़क कर करें कोहरे से बचाव

धर्मशाला: धौलाधार की पहाड़ियों पर सोमवार देर रात से जारी हल्की बर्फबारी और मैदानों में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है. ताजा हिमपात और बारिश के चलते समूची कांगड़ा घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है. हालांकि यह बारिश चंगर क्षेत्र के किसानों के वरदान से कम नहीं है, क्योंकि चंगर क्षेत्र के लोग अपनी अच्छी फसल के लिए बारिश पर ही निर्भर हैं. इसकी वजह यह भी है कि चंगर क्षेत्र में सिंचाई के साधन नहीं हैं. मौजूदा बारिश को कृषि विभाग के अधिकारी भी फसल के लिए सर्वोत्तम मान रहे हैं, क्योंकि यह वह समय है जब बारिश का पानी पौधों से होकर जड़ों तक पहुंचता है और इस समय पानी की पौध को ज्यादा आवश्यकता रहती है.

पहाड़ियों पर हुआ हल्का हिमपात

मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश का दौर बुधवार सुबह भी जारी रहा. सुबह शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई और दिनभर हल्की बौछारें गिरती रहीं. वहीं धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात जारी रहा. जिससे दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. शहरी क्षेत्रों में भी बारिश के चलते कम भीड़ दिखी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादातर घरों में रह रहे हैं या फिर दुकानों के बाहर अलाव जला सेकते नजर आए, ताकि ठंड से बचा जा सके.

वीडियो

पर्यटकों को सावधानी बरतने की हिदायत

जिला कांगड़ा की बात करें तो सर्दियों के मौसम में जनवरी में पहली अच्छी बारिश हुई, जोकि जिलेभर में हुई. इससे खासकर चंगर के किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है, क्योंकि उनके बारिश ही एकमात्र सिंचाई का साधन है. वहीं, प्रशासन की तरफ से पहले ही यह हिदायत जारी कर दी गई है कि सर्दियों के मौसम में त्रियुंड समेत अन्य क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक न जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, क्योंकि हाल ही में गत दिनों हुई बर्फबारी के दौरान करेरी में बाहरी राज्यों के पर्यटक बर्फबारी के चलते फंस गए थे, जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने सुरक्षित निकाल उन्हें उनके घरों को वापस भेजा था. ऐसे में प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर रखा है कि धौलाधार की पहाड़ियों में मौजूद पर्यटन स्थलों में पर्यटक घूमने न जाएं, ताकि वह फंस न जाए.

8 जनवरी को फिर होगी बारिश-बर्फबारी

जिला कांगड़ा में करेरी, त्रियुंड, हिमानी चामुंडा, बीड़-बिलिंग सहित कई ऐसे स्थान हैं जहां अचानक सर्दियों के मौसम में बर्फबारी शुरू हो जाती है. जिससे पर्यटक फंस सकते हैं. हालांकि जब पर्यटक इन स्थलों की ओर रुख करते हैं तो मौसम साफ रहता है, लेकिन जब वह इन स्थलों पर पहुंचते हैं अचानक मौसम खराब हो जाता है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी हो रही है. अगले 24 घंटों में भी यह दौर चलता रहेगा. 7 जनवरी को मौसम के साफ होने का अनुमान है जबकि 8 जनवरी को फिर राज्य में बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 9 से 11 जनवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.

ये भी पढे़ं- बागवानों के लिए बागवानी विभाग के उप निदेशक की सलाह, पौधों पर पानी छिड़क कर करें कोहरे से बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.