पालमपुरः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 27 वर्षीय टैक्सी चालक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. युवक की अधजली लाश टैक्सी के अंदर मिली है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है.
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत चालक का शव टैक्सी में अधजली हालत में बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मृतक की पहचान रिन पंचायत के टीका वणी योल निवासी पंकज चौधरी के तौर पर हुई है. मृतक टैक्सी चालक था. वह सवारी लेकर गया था. झियोल रोड पर उसकी कार मंगलवार सुबह लोगों ने देखी और पुलिस को सूचित किया. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी नगरोटा बगवां श्याम लाल शर्मा मौके पर पहुंचे.
मामले की छानबीन जारी
कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने की मामले की पुष्टि की है. DSP सुनील राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः- कुल्लू पुलिस ने नष्ट की 97 किलोग्राम चरस, मौके पर SP कुल्लू भी रहे मौजूद