ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार विफल, शीतकालीन सत्र था जरूरी: सुधीर शर्मा - पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा न्यूज

पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सत्र वर्तमान परिस्थितियों में जहां कोरोना महामारी कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुकी है. इसके बारे में सरकार ने अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा या उससे निपटने के लिए इंतजामों के बारे में अपनी परिस्थिति स्पष्ट नहीं की है.

सुधीर शर्मा
सुधीर शर्मा
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:00 PM IST

धर्मशाला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के सारे इंतजाम विफल होते जा रहे हैं. शर्मा ने कहा हाल ही में विधानसभा सत्र न बुलाने का निर्णय इस बात की गवाही देता है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में 200 से ज्यादा प्रश्न सत्र में उठाए जाने थे.

पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सत्र वर्तमान परिस्थितियों में जहां कोरोना महामारी कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुकी है. इसके बारे में सरकार ने अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा या उससे निपटने के लिए इंतजामों के बारे में अपनी परिस्थिति स्पष्ट नहीं की है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर हर गांव में प्रतिदिन 5 से 10 या उससे भी अधिक कोरोना पीड़ित केस देखने को मिल रहे हैं, लेकिन सरकार केवल अपना पल्ला झाड़ने के अलावा और कुछ नहीं कर रही.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अस्पतालों के अंदर सुविधा ना के बराबर है. ऐसी परिस्थितियों में एक तरफ तो सरकार ने नगर निगमों के चुनाव स्थगित कर दिए, लेकिन पंचायत चुनावों की तैयारी जोरों पर है. उन्होंने कहा कि यह कैसे सुनिश्चित किया जाएगा कि पंचायत चुनावों में पोलिंग बूथों पर 50 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे और इसके लिए कितने लोगों को पंचायत चुनावों को सुचारु रूप से कराए जाने के लिए जिम्मेवारी दी जाएगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जम्मू-कश्मीर के प्रभारी सुधीर शर्मा ने कहा कि इतिहास इस बात को याद रखेगा कि वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश के अंदर ऐसी भी कोई सरकार थी जिसके अंदर न तो कोई इच्छाशक्ति थी और न ही निर्णय लेने की कोई क्षमता थी. पूर्व मंत्री ने कहा कि दूरदृष्टि और पक्के इरादों ने तो शायद इस सरकार के साए को भी कभी नहीं छुआ. शर्मा ने कहा कि सरकार बताए कि क्या प्रदेश के अंदर कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है या नहीं.

धर्मशाला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के सारे इंतजाम विफल होते जा रहे हैं. शर्मा ने कहा हाल ही में विधानसभा सत्र न बुलाने का निर्णय इस बात की गवाही देता है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में 200 से ज्यादा प्रश्न सत्र में उठाए जाने थे.

पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सत्र वर्तमान परिस्थितियों में जहां कोरोना महामारी कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुकी है. इसके बारे में सरकार ने अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा या उससे निपटने के लिए इंतजामों के बारे में अपनी परिस्थिति स्पष्ट नहीं की है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर हर गांव में प्रतिदिन 5 से 10 या उससे भी अधिक कोरोना पीड़ित केस देखने को मिल रहे हैं, लेकिन सरकार केवल अपना पल्ला झाड़ने के अलावा और कुछ नहीं कर रही.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अस्पतालों के अंदर सुविधा ना के बराबर है. ऐसी परिस्थितियों में एक तरफ तो सरकार ने नगर निगमों के चुनाव स्थगित कर दिए, लेकिन पंचायत चुनावों की तैयारी जोरों पर है. उन्होंने कहा कि यह कैसे सुनिश्चित किया जाएगा कि पंचायत चुनावों में पोलिंग बूथों पर 50 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे और इसके लिए कितने लोगों को पंचायत चुनावों को सुचारु रूप से कराए जाने के लिए जिम्मेवारी दी जाएगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जम्मू-कश्मीर के प्रभारी सुधीर शर्मा ने कहा कि इतिहास इस बात को याद रखेगा कि वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश के अंदर ऐसी भी कोई सरकार थी जिसके अंदर न तो कोई इच्छाशक्ति थी और न ही निर्णय लेने की कोई क्षमता थी. पूर्व मंत्री ने कहा कि दूरदृष्टि और पक्के इरादों ने तो शायद इस सरकार के साए को भी कभी नहीं छुआ. शर्मा ने कहा कि सरकार बताए कि क्या प्रदेश के अंदर कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.