ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री की दो टूक: तमगे के चक्कर में BPL लिस्ट से पात्र हटाए तो होगी कार्रवाई - बीपीएल सूची

पंचायतों की समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री ने पंचायत सचिवों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने बीपीएल मुक्त हो रही पंचायतों के बाद एसडीएम के पास पहुंच रही शिकायतों पर तल्खी दिखाई.

परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:48 PM IST

कांगड़ा: खंड विकास कार्यालय परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बीपीएल मुक्त हो रही पंचायतों के बाद एसडीएम के पास पहुंच रही शिकायतों पर तल्खी दिखाते हुए पंचायत सचिवों को फटकार लगाई.

परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक
परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक

उद्योग मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कुछेक पंचायतों को बीपीएल मुक्त करने के बाद अब शिकायतें आने शुरू हो गई हैं, ये बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. एक ही साल में पंचायतों के लोग इतने समृद्ध हो गए कि पंचायत को बीपीएल मुक्त कर दिया. सरकार ने बीपीएल सूचियों से अपात्र परिवारों को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछेक पंचायतों के कृत्यों के कारण सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास हुआ है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक
परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक

जांच में पाया गया कि बीपीएल मुक्त होने का तमगा लगवाने के लिए पात्र लोगों को सूची से हटाया है तो हर एक जन प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने विधायक निधि और सांसद निधि के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों को समयावधि में पूरा न करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा विकास कार्यों में अनावश्यक देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक

समय से पहले खराब हुईं सोलर लाइटें
समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायतों द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगाई गई सोलर लाइटों पर जवाब तलबी करते हुए मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रधानों द्वारा 14वें वित्तायोग के अंतर्गत लगवाई गई सोलर लाइटें वारंटी अवधि से पूर्व ही खराब हो चुकी हैं. इसके बावजूद भी संबंधित फर्म के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. इस पर बीडीओ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें. उद्योग मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी ध्यान दें कि दोबारा होने वाली बैठक में आने से पूर्व पूरी तैयारी करके आएं.

ये भी पढे़ं - हिमाचल में इस बार भी नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, CM बोले- समस्या समाधान के और भी है माध्यम

कांगड़ा: खंड विकास कार्यालय परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बीपीएल मुक्त हो रही पंचायतों के बाद एसडीएम के पास पहुंच रही शिकायतों पर तल्खी दिखाते हुए पंचायत सचिवों को फटकार लगाई.

परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक
परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक

उद्योग मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कुछेक पंचायतों को बीपीएल मुक्त करने के बाद अब शिकायतें आने शुरू हो गई हैं, ये बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. एक ही साल में पंचायतों के लोग इतने समृद्ध हो गए कि पंचायत को बीपीएल मुक्त कर दिया. सरकार ने बीपीएल सूचियों से अपात्र परिवारों को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछेक पंचायतों के कृत्यों के कारण सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास हुआ है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक
परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक

जांच में पाया गया कि बीपीएल मुक्त होने का तमगा लगवाने के लिए पात्र लोगों को सूची से हटाया है तो हर एक जन प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने विधायक निधि और सांसद निधि के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों को समयावधि में पूरा न करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा विकास कार्यों में अनावश्यक देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक

समय से पहले खराब हुईं सोलर लाइटें
समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायतों द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगाई गई सोलर लाइटों पर जवाब तलबी करते हुए मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रधानों द्वारा 14वें वित्तायोग के अंतर्गत लगवाई गई सोलर लाइटें वारंटी अवधि से पूर्व ही खराब हो चुकी हैं. इसके बावजूद भी संबंधित फर्म के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. इस पर बीडीओ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें. उद्योग मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी ध्यान दें कि दोबारा होने वाली बैठक में आने से पूर्व पूरी तैयारी करके आएं.

ये भी पढे़ं - हिमाचल में इस बार भी नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, CM बोले- समस्या समाधान के और भी है माध्यम

Intro:उद्योग मंत्री की दो टूक: तमगे के चक्कर में बीपीएल सूची से पात्र हटाए तो होगी कार्रवाई Body:
ज्वालामुखी, 22 जुलाई (नितेश): खंड विकास कार्यालय परागपुर में ब्लॉक की पंचायतों की समीक्षा बैठक उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बीपीएल मुक्त हो रही पंचायतों के बाद एसडीएम के पास पहुंच रही शिकायतों पर तल्खी दिखाते हुए पंचायत सचिवों को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कुछेक पंचायतों को बीपीएल मुक्त करने के बाद अब शिकायतें आने शुरू हो गई हैं, ये बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।


एक ही साल में पंचायतों के लोग इतने समृद्ध हो गए कि पंचायत को बीपीएल मुक्त कर दिया। सरकार ने बीपीएल सूचियों से अपात्र परिवारों को हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन कुछेक पंचायतों के कृत्यों के कारण सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास हुआ है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में पाया गया कि बीपीएल मुक्त होने का तमगा लगवाने के लिए पात्र लोगों को सूची से हटाया है तो हर एक जन प्रतिनिधि व सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने विधायक निधि तथा सांसद निधि के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों को समयावधि में पूरा न करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समय से पहले खराब हुईं सोलर लाइटें

समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायतों द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगाई गई सोलर लाइटों पर जवाब तलबी करते हुए कहा पंचायत प्रधानों द्वारा 14वें वित्तायोग के अंतर्गत लगवाई गई सोलर लाइटें वारंटी अवधि से पूर्व ही खराब हो चुकी हैं। लेकिन संबंधित फर्म के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर बीडीओ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें।

तैयारी के साथ आएं बैठक में

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी ध्यान दें कि दोबारा होने वाली बैठक में आने से पूर्व पूरी तैयारी करके आएं। इस मौके पर परागपुर पंचायत समिति की चेयरपर्सन शोभा रानी, उपाध्यक्ष पंचायत समिति राम ङ्क्षसह, पंचायत समिति सदस्य बिंदु बाला, बीडीओ परागपुर प्रकाश चंद, ब्लॉक अधीक्षक वीर सिंह व ब्लॉक हेडक्वार्टर कनिष्ठ अभियंता जीवन राणा सहित अन्य मौजूद रहे।Conclusion:उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक विक्रम ठाकुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.