ETV Bharat / state

'विशाल नेहरिया पर लगे आरोप गंभीर, बीजेपी पुलिस पर नहीं बनाएगी दबाव' - विधायक विशाल नैहरिया

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस के पास कोई भी मुददा नहीं है. कांग्रेस मुहावरों के बल पर राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों व मिशन रिपीट के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है.

भाजपा वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक , Two day meeting of BJP Working Group
फोटो
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 8:37 PM IST

कांगड़ा: प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) पर उनकी एचएएस पत्नी द्वारा लगाए गए मारपीट व इमोशनल ब्लैक मेल के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि भाजपा इस मामले में पुलिस जांच पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाएगी. मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है इस मामले की जांच जरुरी है.

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. कांग्रेस मुहावरों के बल पर राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करने में लगी हुई है. प्रदेश में कर्ज लेकर सरकार चलाना कांग्रेस की देन है और यह प्रथा अभी भी जारी है. इस दौरान रणधीर शर्मा ने भाजपा वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक की जानकारी भी दी.

उन्होंने कहा कि इस बैठक में उपचुनावों व मिशन रिपीट सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. पार्टी ने कई कार्यक्रम व अभियान तय किए हैं. आने वाले समय में इन कार्यक्रमों व अभियानों को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा इस बैठक में यह भी तय किया गया कि भाजपा प्रशिक्षण शिविरों का अयोजन जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में करेगी. पन्ना प्रमुखों को प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसी के साथ सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों का भी प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा.

जुलाई में होगी मीडिया सेल की वर्कशॉप

रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्रदेश के मीडिया प्रवक्ता व मीडिया प्रभारियों के लिए भी जुलाई माह में एक वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा. इन सम्मेलनों में पंचायती राज सदस्यों व शहरी निकायों के सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया यह सम्मेलन विधानसभा स्तर से लेकर मंडल स्तर तक आयोजित किए जाएंगे. इसी के साथ भाजपा पंच परमेश्वर सम्मेलन का भी आयोजन करेगी. जिसके तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी.

इस पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन ब्लाॅक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के दो विस क्षेत्रों व एक लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों को लेकर प्रभारियों की नियुक्तियां भी कर दी गई हैं. भाजपा इन तीनों उप चुनावों में अपनी जीत को दर्ज करेगी और मिशन रिपीट के लिए आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- IGMC शिमला का मेकशिफ्ट अस्पताल खाली! कोरोना मरीजों की लगातार कम हो रही संख्या

कांगड़ा: प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) पर उनकी एचएएस पत्नी द्वारा लगाए गए मारपीट व इमोशनल ब्लैक मेल के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि भाजपा इस मामले में पुलिस जांच पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाएगी. मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है इस मामले की जांच जरुरी है.

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. कांग्रेस मुहावरों के बल पर राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करने में लगी हुई है. प्रदेश में कर्ज लेकर सरकार चलाना कांग्रेस की देन है और यह प्रथा अभी भी जारी है. इस दौरान रणधीर शर्मा ने भाजपा वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक की जानकारी भी दी.

उन्होंने कहा कि इस बैठक में उपचुनावों व मिशन रिपीट सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. पार्टी ने कई कार्यक्रम व अभियान तय किए हैं. आने वाले समय में इन कार्यक्रमों व अभियानों को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा इस बैठक में यह भी तय किया गया कि भाजपा प्रशिक्षण शिविरों का अयोजन जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में करेगी. पन्ना प्रमुखों को प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसी के साथ सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों का भी प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा.

जुलाई में होगी मीडिया सेल की वर्कशॉप

रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्रदेश के मीडिया प्रवक्ता व मीडिया प्रभारियों के लिए भी जुलाई माह में एक वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा. इन सम्मेलनों में पंचायती राज सदस्यों व शहरी निकायों के सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया यह सम्मेलन विधानसभा स्तर से लेकर मंडल स्तर तक आयोजित किए जाएंगे. इसी के साथ भाजपा पंच परमेश्वर सम्मेलन का भी आयोजन करेगी. जिसके तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी.

इस पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन ब्लाॅक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के दो विस क्षेत्रों व एक लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों को लेकर प्रभारियों की नियुक्तियां भी कर दी गई हैं. भाजपा इन तीनों उप चुनावों में अपनी जीत को दर्ज करेगी और मिशन रिपीट के लिए आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- IGMC शिमला का मेकशिफ्ट अस्पताल खाली! कोरोना मरीजों की लगातार कम हो रही संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.