धर्मशाला: निजी विमानन कंपनी स्पेस जेट ने एक बार फिर दिल्ली से गग्गल हवाई अड्डे के लिए होने वाली उड़ान सेवाओं पर अपने हाथ खींच लिए हैं. स्पाइस जेट के इस निर्णय से जिले के एकमात्र एयरपोर्ट पर बीते समय से फ्लाइट्स का आगमन कम हो गया है.
बता दें कि कि विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने दिल्ली-गग्गल के लिए एक और उड़ान बंद करने का एलान कर दिया है. दिल्ली से यह उड़ान सुबह 6:45 बजे होती थी. कंपनी ने अब इसे बंद करने का निर्णय लिया है. अब 27 अक्तूबर के बाद स्पाइस जेट की एक ही उड़ान दिल्ली से गग्गल के लिए आएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले स्पाइस जेट जयपुर से धर्मशाला के लिए आने वाली फ्लाइट को भी बंद कर चुका है. इन फ्लाइट्स के बंद होने के बाद अब गग्लग एयरपोर्ट पर दिन में मात्र तीन ही फ्लाइटस लैंड करेंगी. इनमे से दो उड़ानें एयर इंडिया, जबकि एक उड़ान स्पाइस जेट उतारेगा. वहीं, गगल हवाई अड्डा निदेशक किशोर शर्मा ने कहा कि स्पाइस जेट ने अपनी एक फ्लाइट बन्द करने का फैसला लिया है.